सनातन संस्था, हिन्दु जनजागृति समिति तथा रणरागिणी शाखा की ओर से प्रतिवर्षी नुसार इस वर्ष भी पुलिस, प्रशासकीय अधिकारी, विधायक, साथ ही अन्य मान्यवरों को ७ अगस्त को रक्षा बंधन के दिन राखी बांधी गई । सभी ने इस अभियान की प्रशंसा की । महाराष्ट्र में संपन्न हुए इस अभियान का छायाचित्रात्मक समाचार यहां प्रकाशित कर रहे हैं ।
सांगली
गणेशोत्सव के संदर्भ में विषय प्रस्तुत करते समय समिति के पत्रकों का उपयोग करेंगे ! – प्रताप मानकर
ईश्वरपुर पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक श्री. प्रताप मानकर ने अपना मत व्यक्त करते समय यह वक्तव्य किया कि, ‘समिति अच्छा कार्य कर रही है । गणेशोत्सव की बैठक पुलिस प्रशासन द्वारा प्रत्येक गांव में आयोजित की जाती हैं । इन बैठकों में हिन्दु जनजागृति समिति के पत्रकों का उपयोग करेंगे ।’
एकलव्य प्री. प्रायमरी पाठशाला के संस्थापक श्री. रणजीत कदम, हिन्दु धर्माभिमानी श्री. विजय महाडिक को भी राखी बांधी गई ।
मुंबई
नागपुर
पुलिस निरीक्षक, श्री. गायकवाड, काळे एंटरप्राईजेस के श्री. मनिष काळे, साईकृपा ज्वेलर्स के श्री. पंकज सुंभाटे तथा उनके भाई, मांगलकर ज्वेलर्स के श्री. मांगलकर, शेवाळकर डेव्हलपर्स के श्री. आशुतोष शेवाळकर, वर्धा के भाजपा विधायक श्री. पंकज भोयर, एस.एम. कॉम्प्युटर के श्री. श्रीपाद देशपांडे तथा एक्काडेज स्ट्रक्चरल
कन्सल्टंट के श्री. वीरेंद्र डेहड्राय, अर्पणदाता श्री. लिंबानी, श्री. पटेल को राखी बांधी गई ।
सोलापूर
१. अकलुज : यहां के पुलिस निरीक्षक श्री. सावंत ने बताया कि, ‘सनातन संस्था की रक्षा करने हेतु मैं सदैव सिद्ध हूं ।’
२. माळशिरस : यहां के नायब तहसीलदार श्री. नामदेव काळे को राखी बांधी गई ।
३. धाराशिव : धर्माभिमानी श्री. प्रशांत कुडाळ को राखी बांधी गई ।
४. बार्शी (सोलापुर) : तहसीलदार श्री. शेळके, बार्शी नगरपालिका के विरोधी दलनेता श्री. नागेश अक्कलकोटे, भूतपूर्व नगराध्यक्ष श्री. विश्वास बारबोले, उपनगराध्यक्ष श्री. बाळकृष्ण बारबोले को राखी बांधी गई ।
१. विश्वास बारबोले ने बताया कि, ‘नैसर्गिक कुंड में मूर्तिविसर्जन करने नहीं देंगे । चिनी वस्तुओं पर मैंने पूरीतरह से बहिष्कार डाला है ।
२. कृष्णराज बारबोले ने बताया कि, ‘इस वर्ष नगरपालिका में शाडु मिठ्ठी की गणेशमूर्ति की प्रतिष्ठापना करेंगे । साथ ही उस संदर्भ का प्रबोधन भी करेंगे ।’
३. नागेश अक्कलकोटे रुग्णालय में होते हुए भी उन्होंने राखी बांधने हेतु आंमत्रित किया ।
४. श्री. शेळके – इन्होंने बताया कि, ‘शांतता समिति की बैठक में आदर्श गणेशोत्सव, शाडु मिठ्ठी की मूर्ति का महत्त्व इस संदर्भ में प्रबोधन करूंगा । साथ ही प्लास्टिक के ध्वज के संदर्भ में आदेश पारित करूंगा ।’
फलटण
तहसीलदार श्री. विजय पाटिल, पुलिस निरीक्षक श्री. प्रकाश धस, साथ ही ईगल कन्ट्रक्शन के अभियंता शैलेंद्र निंबाळकर को राखी बांधी गई ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात