रियाद : सऊदी अरब की नैशनल सऊदी एयरलाइन्स ने अपने यात्रियों के लिए एक ड्रेस कोड जारी किया है। एयरलाइन्स ने कहा है कि जो भी यात्री इन नियमों का उल्लंघन करेंगे, उन्हें यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अपनी वेबसाइट पर यात्रियों के कोड ऑफ कंडक्ट सेक्शन में एयरलाइन्स ने लिखा है कि यात्री ऐसे कपड़े न पहनें जिससे दूसरों को दिक्कत हो या फिर किसी और यात्री को असुविधा हो।
इन हिदायतों में आगे लिखा गया है, ‘अपने पैर और बांह दिखाने वाली या काफी पारदर्शी और बेहद फिटिंग कपड़े पहनने वाली महिलाओं को यात्रा की अनुमती नहीं दी जाएगी। साथ ही, ऐसे पुरुष जो शॉर्ट्स पहनकर अपने पैर दिखाते हैं और उन्हें एक्सपोज करते हैं, उन्हें भी विमान में नहीं बैठने दिया जाएगा।’
सऊदी अरब के पूर्व पर्यटन प्रमुख अली अल घामडी ने कहा कि, ये नियम केवल सऊदी एयरलाइन्स तक ही सीमित नहीं हैं, अपितु इंटरनैशनल एयर ट्रांसपोर्ट असोसिएशन (IATA) ने इसे जारी किया है और सभी एयरलाइन्स ने इसे अलग-अलग तरीके से अपने यहां लागू किया है।
स्त्रोत : नवभारत टाईम्स