Menu Close

हासन (कर्नाटक)में देवी-देवताओंका अनादर करनेवाला नाटक रोकनेमें हिंदू जनजागृति समिति सफल !

पौष शुक्ल ९, कलियुग वर्ष ५११४

हिंदुओ, इस सफलताके लिए भगवान श्रीकृष्णके चरणोंमें कृतज्ञता व्यक्त करें !

हासन (कर्नाटक) – यहांके कन्नड संस्कृति विभागद्वारा जनजागृति करने हेतु आयोजित ‘सांस्कृतिक सौरभ’ नामक कार्यक्रममें ‘पुराण प्रहसन’ नामक नाटक दर्शाया जानेवाला था । हिंदू जनजागृति समितिने इस नाटकका विरोध किया । इसलिए कार्यक्रम निरस्त किया गया ।

कुशाल नगरके हिंदू जनजागृति समितिके कार्यकर्ताओंको इस नाटकमें किए गए देवी-देवताओंको अनादरके संदर्भमें जानकारी मिलतेही उन्होंने हासनके हिंदू जनजागृति समितिके जनपद समन्वयक श्री. रमेश नायकको इस संदर्भमें जानकारी दी । श्री. रमेश नायकने कार्यक्रमस्थलपर जाकर हिंदूनिष्ठोंके साथ  नाटकके निर्देशक तुमकूरु शिवकुमारसे भेंट की । श्री. नायकने शिवकुमारको नाटकमें दर्शाया गया अनादरात्मक अंश हटानेकी विनती की; परंतु नाटकका अनादरात्मक पात्र हटानेमें असमर्थता व्यक्त की गई । इसपर श्री. नायकने कहा, ‘‘हमारे धर्म, देवता एवं धार्मिक भावनाओंको आहत किया गया, तो नाटक बंद करने हेतु कानूनन वैध मार्गसे आंदोलन करेंगे । अतः सांस्कृतिक विभागद्वारा कार्यक्रम निरस्त किया गया । इस अवसरपर श्रीरामसेनाके जनपद संचालक श्री. हेमंत कुमार, समितिके कार्यकर्ता श्री. प्रदीप, श्रीमती चंद्रकला, श्रीमती सीता आनंद एवं कु. तेजस्विनी उपस्थित थे ।

 स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *