पुणे : पुणे में गोमांस बेचे जाने का एक मामला सामने आया है। जहां रद्दी की आड़ में गोमांस की खरीद-फरोख्त की जाती थी। ऐसे ही कुछ शातिरों को पुलिस ने एक टेम्पो समेत पकड़ा है। टेम्पो में रद्दी ढोने का बहाना करके ये २० से ज्यादा गाय-बैल का मांस ढोनेवाले तीन लोग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। बता दें कि, गोरक्षों की मदद से पुलिस ने ये कार्रवाई की है।
पुणे के वडगांव परिसर में पुल के नीचे ये कार्रवाई की गई। पुलिस को खबर मिली थी कि, एक रद्दी ले जानेवाले टेम्पो में गोमांस को छुपाकर ले जाया जा रहा है। सिंहगड रोड पुलिस स्टेशन में ये मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने ड्राइवर अनिल बापू मोहिते (३२) को गिरफ्तार किया है साथ ही हुसैन मंजूर कुरेशी, रफिक सहित अन्य एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पशुकल्याण अधिकारी शिवशंकर स्वामी ने शिकायत दर्ज कराई है।
कराड के एक खेत में करीबन २० गाय और बैल काटकर उनका मांस पुणे के मेमुणपुरा में बेचने की योजना था। ये टेम्पो सिंहगड रोड पर शहर में प्रवेश करने की जानकारी गोरक्षों को मिली थी। जिसकी मदद से पुलिस ने इस गोमांस से भरे टेम्पो को पकड़ने में सफलता हासिल की। पशुवैद्यकीय अधिकारी डॉ. शिंदे और शिवशंकर स्वामी ने गाड़ी की जांच की तो टेम्पो के ऊपर रद्दी के बोरियां रखी हुई थी। जिसमें प्लास्टिक की बॉटल, गाड़ियों के टायर ऐसे रद्दी का सामान रखा गया था। ये सभी सामान निकालने के बाद नीचे के हिस्से में करीबन २० गाय और बैलों के सिर, मांस व पैर काटकर रखे गए थे। इस पूरी जांच के बाद पुलिस ने संबंधित आरोपियों के विरोध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
स्त्रोत : वन इंडिया