नंदुरबार : राष्ट्रध्वज का आदर करने के संदर्भ में व्यापक प्रबोधन करने हेतु जनपद समिति स्थापन करने का आदेश न्यायालय द्वारा प्राप्त हुआ है । अतः उसका पालन करने हेतु, साथ ही पाठशालाओं में राष्ट्रध्वज के संदर्भ में प्रबोधन करने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति को अनुमती दीजिए, ऐसी मांग करनेवाला निवेदन अप्पर जनपदाधिकारी अनिल पाटिल को प्रस्तुत किया गया । हिन्दू जनजागृति समिति का निवेदन पढकर जनपदाधिकारी कलशेट्टी ने यह आश्वासन दिया कि, ‘जनपद स्तरीय समिति शीघ्र ही स्थापन करेंगे तथा उसमें हिन्दू जनजागृति समिति के प्रतिनिधी को स्थान देंगे । साथ ही समिति का राष्ट्रध्वज विषयक किया जानेवाला प्रबोधन कार्य को सर्वतोपरी सहकार्य भी करेंगे ।’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात