-
हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का आदर करें’ यह अभियान
-
नई मुंबई में महापौरों को निवेदन
महापौर श्री. सुधाकर सोनवणे (दायी ओर) को निवेदन प्रस्तुत करते समय समिति के प्रवक्ता डॉ. उदय धुरी तथा अन्य धर्मप्रेमीनई मुंबई : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के महापौर श्री. सुधाकर सोनवणे को राष्ट्रध्वज का आदर करने के संदर्भ में निवेदन प्रस्तुत किया गया । उस समय महापौर ने बताया कि, ‘समिति के अभियान के कारण समाज में जागृति हो रही है । समिति द्वारा निवेदन प्रस्तुत होने के पश्चात् राष्ट्रध्वज का आदर करने के संदर्भ का आवाहन करनेवाले विज्ञापन हम अन्य समाचारपत्रिकाओं को प्रतिवर्ष प्रस्तुत करते हैं । इस वर्ष भी २-३ दिनों में ही इस आशय का विज्ञापन समाचारपत्रिका में आप देखेंगे । उस समय हिन्दू जनजागृति समिति के प्रवक्ता डॉ. उदय धुरी, हिन्दु राष्ट्र सेना के श्री. भालचंद्र गायकवाड, धर्मप्रेमी सर्वश्री पंकज आंबेरकर तथा वैभव साळुंखे उपस्थित थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात
नाशिक में नगराध्यक्ष, निवासी उपजनपदाधिकारी तथा पुलिस आायुक्तों को प्रस्तुत किया गया निवेदन !
नाशिक : राष्ट्रध्वज का आदर करें इस अभियान के अंतर्गत कोपरगांव में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से नगराध्यक्ष श्री. विजय वहाडणे को निवेदन प्रस्तुत किया गया ।
निवासी उपजनपदाधिकारी श्री. रामदास खेडकर तथा पुलिस आयुक्त श्री. रवींद्र सिंघल को भी निवेदन प्रस्तुत किया गया । उस समय श्री. किर्तीराज घुगे तथा मालेगांव के श्री. संदीप वाघ, श्री. संतोष वाघ ये राष्ट्रप्रेमी भी उपस्थित थे ।
निवासी उपजनपदाधिकारी ने बताया कि, ‘तुम्हारा कार्य पूरी शांति से तथा संयमित मार्ग से आरंभ है । मैं नाशिक महानगरपालिका को राष्ट्रध्वज के संदर्भ में पत्र लिखकर तुम्हारी भावना के विषय में अवश्य सूचित करूंगा ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात