शिक्षक एवं विद्यार्थियों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद
पुणे : देश की स्वतंत्रता के लिए क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की परवाह न कर जुलमी अंग्रेजी सत्ता के विरुद्ध संघर्ष किया । क्रांतिकारियों की क्रांतिगाथा का इतिहास पाठ्यपुस्तकों से अपेक्षित मात्रा में नहीं बताया जाता । क्रांतिकारियों का यह क्रांतिकार्य विद्यार्थियों तक पहुंचने एवं उन्हें भी देशसेवा करने की प्रेरणा मिलने के उद्देश्य से सनातन संस्था पुणे न्यास की ओर से १० अगस्त को चंदननगर-खराडी क्षेत्र के सारथी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में क्रांतिकारियों की सचित्र फलक प्रदर्शनी लगाई गई थी । १ सहस्र ११४ विद्यार्थियों ने इस प्रदर्शनी को देखा । अनेक विद्यार्थियों ने बही में जानकारी लिख कर ली । शिक्षकों ने भी कहा कि प्रदर्शनी अच्छी है । विद्यालय के विद्यार्थी एवं कर्मचारियों ने फलक प्रदर्शनी लगाने एवं निकालने में सहायता की ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात