Menu Close

प्लास्टिकके राष्ट्रध्वजोंके विरोधमें नगर पंचायतका परिपत्रक !

पौष शुक्ल ९, कलियुग वर्ष ५११४

हिंदू जनजागृति समितिद्वारा दिए गए निवेदनपर दापोली नगर पंचायतका अभिनंदनीय कृत्य !

दापोली (महाराष्ट्र), १९ जनवरी (संवाददाता) – स्वतंत्रता एवं गणतंत्र दिवसके उपलक्ष्यमें हिंदू जनजागृति समितिद्वारा ‘राष्ट्रध्वजका अनादर रोकें’ अभियान चलाया जाता है । इस अभियानके अंतर्गत १६ जनवरीको यहांकी नगर अध्यक्षा श्रीमती विनीता शिगवणको निवेदन दिया गया था । इस अवसरपर श्रीमती विनीता शिगवणने दैनिक ‘सनातन प्रभात’ के प्रतिनिधिको जानकारी दी कि इस निवेदनपर तत्काल कृत्य करते हुए पंचायतद्वारा राष्ट्रध्वजका अनादर रोकनेके विषयमें परिपत्रक निकाला गया है । नगरके सर्व विद्यालयों एवं महाविद्यालयोंको परिपत्रक देकर प्लास्टिकके राष्ट्रध्वज क्रय न करने एवं व्यापारियोंको प्लास्टिकके राष्ट्रध्वजोंका विक्रय न करनेका आवाहन किया गया है । इसके साथ ही नगर पंचायतद्वारा वाहनके माध्यमसे नगरमें उद्घोषणा कर राष्ट्र्रध्वजका अनादर रोकनेके विषयमें आवाहन किया जाएगा । ( राष्ट्रध्वजका अनादर रोकने हेतु तत्काल उपाययोजना करनेवाली नगर अध्यक्षा श्रीमती विनीता शिगवणका अभिनंदन ! – संपादक )

नागरिकोंको भी ऐसे राष्ट्र्रध्वज क्रय नहीं करने चाहिए । राष्ट्रध्वजका उचित सम्मान करें ! नगर पंचायतद्वारा निकाले गए परिपत्रकमें कहा गया है कि २६ जनवरी, गणतंत्र दिवसके उपलक्ष्यमें विविध स्थानोंपर ध्वजारोहण किया जाता है । इस अवसरपर कागज एवं प्लास्टिकसे बने राष्ट्रध्वज लडकोंको वितरित किए जाते हैं । दूसरे दिन ये राष्ट्रध्वज मार्गपर बिखरे पाए जाते हैं, जिससे राष्ट्रध्वजका अनादर होता है ।

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *