Menu Close

कर्नाटक : सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों को गणेश चतुर्थी मनाने के लिए देने होंगे १० लाख रूपये डिपॉजीट

स्वयं का अस्तित्व मिटाने के लिए काँग्रेस सरकारद्वारा उठाया गया हिन्दुद्रोही कदम !

टीपू सुल्तान जयंती मनाने के लिए पैसों की बौछार करनेवाली काँग्रेस हिन्दुआें के त्यौहारों पर पैसा जमा करने को कहती है, इससे काँग्रेस का हिन्दुद्वेष ही दिखता है !  – सम्पादक, हिन्दूजागृति

चित्रदुर्ग (कर्नाटक) – यहां के जिला प्रशासनद्वारा सार्वजनिक गणेशोत्सव मनाने पर अनेक मुघलों की याद दिलाने वाले निर्बंध लगाए है । इन निर्बंधों के माध्यम से प्रशासन की गणेशोत्सव को समाप्त करनेकी भावना गणेशभक्तों में निर्माण हुर्इ है । इन निर्बंधाें के विरुद्ध न्यायालय में जाने की चेतावनी विहिंप ने दी है । (कर्नाटक का हिंदुद्वेषी काँग्रेस प्रशासन कल ‘गणेशोत्सव मत मनाआे’, एेसा भी कहेगा ! – संपादक) बेंगलुरु महानगर गणेशोत्सव समिती के प्रकाशराजू ने कहा कि, प्रशासन ने प्रत्येक जिलाें के अनुसार अलग अलग निर्बंध लगाए है । कुछ जिलों में लोगों के एकत्रित आनेपर प्रतिबन्ध लगाया है, तो कुछ जिलों में शोभायात्रा निकालने पर भी प्रतिबन्ध लगाया गया है ।

सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलोंपर लगाए गए कुछ निर्बंध

१. गणपती प्रतिष्ठापना हेतु १० लाख रूपयोंकी अनामत जमा करनी होगी ।

२. निर्धारीत किए अनुसार ही मूर्तीं की उंचार्इ होनी चाहिए ।

३. नियोजित किए हुए स्थल पर तथा समय पर ही विसर्जन करना होगा ।

४. सरकार ने निर्धारित किए हुए दिन से ज्यादा दिन प्रतिष्ठापना न करें ।

५. अन्य धर्मियों के प्रार्थनास्थल होनेवाले मार्ग से शोभायात्रा न निकालें ।

६. शोभायात्रा निकालते समय पटाखें न फोडे, रंग न उडाए तथा डीजे का उपयोग भी न करें ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *