पुलिस निरीक्षक एवं व्यापारी संगठन के अध्यक्ष की ओर से तत्परता के साथ कृत्य
सावंतवाडी : सनातन के साधक एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताआें ने यहां की मंडी में फेरीवालों से प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज एवं स्टीकरों की बिक्री की जाने के विषय में पुलिसकर्मियों का ध्यान आकर्षित किए जाने के पश्चात इस बिक्री को रोका गया । उनके द्वारा बिक्रेताआें का उद्बोधन किए जाने के पश्चात फेरिवालों ने इन राष्ट्रध्वजों को तुरंत बिक्री से हटा दिया; परंतु दुसरे दिन सुबह इन फेरीवालों द्वारा प्लास्टिक से बने राष्ट्रध्वज एवं स्टिकरों की बिक्री आरंभ किए जाने से हिन्दू जनजागृति समिमित के श्री. चंद्रकांत बिले एवं श्री. संतोष परब ने पुलिस थाना निरीक्षक सुनील धनावडे से संपर्क कर उनको इस विषय में सूचित किया । उसके पश्चात पुलिस निरीक्षक धनावडे ने तत्परता के साथ इस विषय में सावंतवाडी व्यापारी संगठन के अध्यक्ष श्री. जगदीश मांजरेकर को सूचित किया । तब श्री. मांजरेकर ने तत्काल मंडी जाकर इन फेरीवालों को प्लास्टिक से बने राष्ट्रध्वजों की बिक्री करनेपर प्रतिबंध होने की बात कहकर इन ध्वजों को तुरंत हटाने के लिए कहा । तत्पश्चात फेरीवालों ने ये राष्ट्रध्वज तुरंत हटा दिए ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात