हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें, अभियान’ !
विटा : राष्ट्रध्वज का अपमान टालने के लिए विटा की श्रीमती इंदिराबाई भिडे कन्या शाला, श्रीमती लिलाताई देशचौगुले प्राथमिक विद्यामंदिर, मॉडर्न एज्युकेशन सोसाइटी अध्यापक महाविद्यालय, रमाबाई रानडे माध्यमिक विद्यालय, क्रातिसिंह विद्यालय इन विद्यालयों में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर हिन्दू धर्मसेना के सर्वश्री शिवभैय्या शिंदे, अमोल पवार, शुभम देसाई एवं हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. राहुल कदम आदि उपस्थित थे। इन सभी विद्यालयों ने इस विषय को छात्रों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
हिन्दू जनजागृति समिति के सभी उपक्रम अच्छे होने से अवश्य रूप से छात्रों तक पहुंचाउंगा ! – प्रधान मुख्याध्यापक
जयिंसगपुर (जिला कोल्हापुर) : यहां के झेले हायस्कूल में मुख्याध्यापक श्री. कर्मवीर बिरनाळे, समिति सदस्य श्री. गजकुमार माणगावे, शिक्षक श्री. बाहुबली रई उपस्थित थे। प्रधान अध्यापक श्री. बिरनाळे ने कहा कि समिति के सभी उपक्रम अच्छे हैं। इसलिए हम उन्हें अवश्य रूप से छात्रों तक पहुंचाएंगे एवं सितंबर के प्रथम सप्ताह में क्रांतिकारकों की प्रदर्शनी भी लगाएंगे !
शिरोळ के पद्याराजे विद्यालय में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक श्री. रंगराव जाधव, उप प्रधानाध्यापक श्री. टी. ए. लाड, पर्यवेक्षक श्री. सी. डी. कदम, अध्यापिका श्रीमती शशिकला संभाजी पाटिल, हिन्दू जनजागृति समिति की अधिवक्ता (श्रीमती) मनीषा माने उपस्थित थीं।
सोलापुर एवं पंढरपुर में विविध विद्यालयों में प्रबोधन !
सोलापुर
१. यहां के हरीभाई देवकरण प्रशाला के शतक महोत्सव के उपलक्ष्य में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्री. दत्तात्रय पिसे ने ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ इस संदर्भ में छात्रों को अवगत कराया। इस अवसर पर २ सहस्त्र ४०० छात्र एवं ६० अध्यापक उपस्थित थे। कार्यक्रम के उपरांत समिति के श्री. पिसे एवं श्री. सचिन देवडीकर का सम्मान प्रशाला के प्रधानाध्यापक श्री. अनिल उंबरजे ने किया।
क्षणिकाएं
अ. समितिद्वारा प्रस्तुत विषय पसंद आने के कारण प्रशालाने कृतज्ञता व्यक्त की एवं कहा कि पुनः समिति का कार्यक्रम आयोजित करेंगे !
आ. विषय पसंद आने से प्रशाला ने पूरे कार्यक्रम का चित्रीकरण किया !
इ. विद्यालय के लिए छात्रों पर संस्कार करनेवाले ५० सनातन निर्मित सात्विक ग्रंथों की मांग की गई !
२. जुळे सोलापुर की मेहता प्रशाला में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्री. दत्तात्रय पिसे ने राष्ट्रध्वज का महत्त्व यह विषय प्रस्तुत किया। इसमें १ सहस्त्र छात्र एवं १८ अध्यापक उपस्थित थे।
३. यहां के सोनामाता आदर्श कन्या प्रशाला में गणतंत्रदिवस के उपलक्ष्य में श्रीमती राजश्री देशमुख ने राष्ट्रध्वज का सम्मान करना, गणतंत्रदिवस का महत्त्व, क्रांतिकारकों का इतिहास, स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग आदि विषयों पर छात्राओं को अवगत कराया। इस अवसर पर ४०० छात्राएं एवं २२ अध्यापक उपस्थित थे। अध्यापकों के साथ सभी को विषय अच्छा लगा। ऐसे ही विषय प्रस्तुत करने हेतु प्रशाला ने उन्हें पुनः आने के लिए कहा।
४. निर्मलनगर के मुरारजी पेठ में विमल कन्या प्रशाला में श्रीमती राजश्री देशमुख ने विषय प्रस्तुत किया। इस अवसर पर १६० छात्राएं उपस्थित थीं।
पंढरपुर
यहां के मातोश्री सखुबाई कन्या प्रशाला में ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ इस विषय पर श्रीमती सुवर्णा पेठकर ने मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर ३५० छात्राएं उपस्थित थीं।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात