हिन्दू जनजागृति समिति का ‘आदर्श गणेशोत्सव अभियान’ !
तासगाव (महाराष्ट्र) : हिन्दू जनजागृति जो उद्बोधन कर रही है, उसमें शास्त्र के अनुसार श्री गणेशमूर्ति का विसर्जन बहते पानी में ही किया जाना आवश्यक है, इस मत से मैं सहमत हूं और इस शहर में गणेशमूर्तियों का विसर्जन इस प्रकार से होने हेतु मैं प्रधानता लूंगा ! तासगाव के नगराध्यक्ष डॉ. विजय सावंत ने ऐसा आश्वासन दिया। डॉ. विजय सावंत ने इस विषय के संदर्भ में तत्काल तहसीलदार के साथ बातचीत कर विसर्जन हेतु कृत्रिम कुंड न रखने के संदर्भ में सूचना दी।
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से आदर्श गणेशोत्सव के संदर्भ में उनको ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, इस समय वे बोल रहे थे। (शास्त्र को ध्यान में लेकर श्री गणेशमूर्तियों का विसर्जन बहते पानी में ही करने हेतु प्रधानता लेनेवाले नगराध्यक्ष डॉ. विजय सावंत का अभिनंदन ! अन्यत्र के जनप्रतिनिधी भी इसी प्रकार से प्रधानता लें ! – संपादक)
इसी प्रकार का ज्ञापन तहसिलदार श्री. सुधाकर भोसले को भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री गोविंद सोवनी, सचिन कुलकर्णी, दत्तात्रय एडके एवं विलास पोळ आदि उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात