हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें, अभियान’ !
पुलाची शिरोली (जिला कोल्हापुर, महाराष्ट्र) के धर्मशिक्षावर्ग में आनेवाली जिज्ञासु महिलाओंद्वारा प्रशंसनीय उपक्रम !
पुलाची शिरोली : यहां के धर्मशिक्षावर्ग में आनेवाली जिज्ञासु महिलाओं ने शिरोली की सरपंचा श्रीमती जास्मिन गोलंदाज को ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ इस अभियान के अंतर्गत ज्ञापन प्रस्तुत किया। साथ ही ग्रामविकास अधिकारी श्री. ए. एच. कटारे, राष्ट्रसेवा प्रशाला हायस्कूल के प्रधानाध्यापक श्री. एस. बी. चौगुले, शिरोली हायस्कूल के प्रधानाध्यापक श्री. बी. एस. पाटिल, कौतुक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री. सी. एस. कुलकर्णी, महाडिक हायस्कूल के प्रधानाध्यापक श्री. बी. पी. पाटिल एवं उर्दू प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक और ज्ञानदीप विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री. भोजे को भी ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर धर्मशिक्षावर्ग में आनेवाली जिज्ञासु महिलाएं उपस्थित थीं। (उत्स्फूर्तता के साथ प्रधानता लेकर राष्ट्रध्वज का सम्मान रखे जाने हेतु ज्ञापन प्रस्तुत करनेवाली धर्मशिक्षावर्ग की महिलाओं का अभिनंदन ! इस प्रकार के उपक्रम सभी धर्मशिक्षावर्ग में आनेवाली महिलाएं एवं धर्मप्रेमियों को भी चलाने चाहिये ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
रंगोली के माध्यम से राष्ट्रध्वज एवं भारत के मानचित्र का अनादर होने के कारण उनकी रंगोली न बनाने का निर्णय !
प्रतिवर्ष १५ अगस्त एवं २६ जनवरी को शिरोली गांव में स्थित महिलाएं एवं विद्यालय की ओर से गली की सडकों एवं विद्यालयों में भारत का मानचित्र एवं राष्ट्रध्वज की रंगोली बनाई जाती है; परंतु इस प्रकार की रंगोली बनाने के कुछ समय पश्चात वे चित्र पैरोंतले आ जाते है और इससे राष्ट्रध्वज एवं मानचित्र का अनादर होता है; इसलिए इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस से लेकर शिरोली गांव में इस पद्धति से रंगोली नहीं बनाई जाए; इस विषय में शिरोली गांव के धर्मशिक्षा में आनेवाली जिज्ञासु महिलाओं ने गांव की महिलाएं, विद्यालय के प्रधानाध्यापक और अध्यापकों का उद्बोधन किया।
इस समय गांव की महिलाएं एवं अध्यापकों ने इन महिलाओं को इस प्रकार की रंगोली बनाकर राष्ट्रध्वज एवं मानचित्र का अनादर न करने का आश्वासन दिया !
वैशिष्ट्यपूर्ण
हिन्दू जनजागृति समिति का यह उपक्रम प्रशंसनीय है। मैं इस विषय में परिपत्र निकाल कर शिरोली गांव में स्थित सभी विद्यालय एवं संस्थाओं को भेज दूंगा। मैं आपके साथ हूं तथा मैं आपके सभी कार्यक्रमों के लिए सहयोग दे कर सम्मिलित रहूंगा ! – श्री. ए. एच. कटारे, ग्रामविकास अधिकारी, पुलाची शिरोली
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात