हिन्दू जनजागृति समिति के ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ इस अभियान के अंतर्गत आयोजित क्रांतिकारकों की प्रदर्शनी
रोहा (जिला रायगढ, महाराष्ट्र) : यहां के द.ग. तटकरे माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोलाड इस विद्यालय में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से क्रांतिकारकों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षाधिकारी श्री. सुनील सावंत एवं विद्यालय के मुख्याध्यापक श्री. आर.बी. पावले के हाथों किया गया। इसके पश्चात समिति की ओर से ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ इस विषय पर श्री. जगन्नाथ जांभळे ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर शिक्षाधिकारी श्री. सावंत ने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘हिन्दू धर्म अन्य सभी धर्मों को समा लेनेवाला धर्म है। समितिद्वारा किया जा रहा कार्य उत्कृष्ट है। ऐसे कार्य की आवश्यकता है !’’
२ सहस्र छात्रों ने इस कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी का लाभ उठाया।
बच्चों के मनपर क्रांतिकारकों के चित्रों का अच्छा परिणाम !
इस प्रदर्शनी के माध्यम से हमें क्रांतिकारकों के कार्य से परिचित होने का अवसर मिला। आपका यह प्रयास बहुत अच्छा है तथा प्रदर्शनी में स्थित चित्रों के कारण बच्चों के मनपर अच्छा परिणाम हो रहा है ! – श्रीमती सुचेता तटकरे, कोलाड
क्षणचित्र
इस विद्यालयद्वारा अपने ग्रंथालय हेतु सनातन संस्था की ओर से प्रकाशित बालसंस्कार शृंखला में निहित ७ ग्रंथों का क्रय किया !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात