वॉशिंगटन : अमेरिका ने बुधवार को कश्मीर में आतंकवाद फैलानेवाले पाकिस्तान के आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन पर प्रतिबंध लगाते हुए उसे अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान को बेनकाब करने की भारत की कोशिशों के लिए इसे बड़ी सफलता समझा जा रहा है। कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने में जुटे पाकिस्तान के लिए अमेरिका का यह फैसला किसी बड़े झटके से कम नहीं !
अमेरिका के ट्रेजरी डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है कि उसने पाकिस्तान स्थित इस आतंकवादी संगठन को प्रतिबन्धित कर दिया है। प्रतिबंध का सीधा मतलब यह है कि अमेरिका में मौजूद आतंकी संगठन की किसी भी संपत्ति को जब्त किया जाएगा और अमेरिकियों से कहा जाएगा कि वे इस आतंकी संगठन से किसी भी तरह का लेन-देन न करें !
बता दें कि जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात से ठीक पहले अमेरिकी विदेश विभाग ने हिज्बुल मुजाहिदीन के मुखिया सैयद सलाहुद्दीन का नाम अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों की सूची में शामिल कर लिया था। इस कार्रवाई के बाद अब कोई भी अमेरिकी नागरिक सलाहुद्दीन के साथ किसी भी तरह का वित्तीय लेन-देन नहीं कर सकता, साथ ही अमेरिका में उसकी कोई भी संपत्ती जब्त की जा सकेगी।
स्त्रोत : नवभारत टाईम्स