Menu Close

एक और फतवा : शादियों में डीजे और डांस इस्लाम के विरुद्ध

उत्तर प्रदेश के संभल में एक इस्लामिक संगठन ने एक फतवा जारी किया है और विवाह में डीजे, संगीत के उपयोग को इस्लाम के विरुद्ध करार दिया है । इस्लामिक संगठन तहरीक ए उम्मत ने जारी फतवा में कहा कि, गीत-संगीत और डांस इस्लाम में उचित नहीं है, इसलिए मुस्लिम विवाह में इनका उपयोग गैर इस्लामिक घोषित किया जाता है । संगठन ने कहा है कि, अगर मुस्लिम समुदाय के किसी भी शादी में डीजे को बुलाया जाएगा, अथवा नाच-गाने की व्यवस्था होगी तो वहां कोई भी काजी निकाह नहीं करवाएगा । यही नहीं इस संगठन ने विवाह में फिजुलखर्ची पर भी सख्त रवैया अपनाया है । और जिन विवाह में अथाह पैसा लगाया जाएगा वहां जाने से मुस्लिम धर्म गुरुओं को मना किया गया है । बता दें कि, इस संगठन का पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अच्छी खासी पकड है ।

मुस्लिम धर्मगुरु काजी मगरुब ने बताया कि, ऐसा निर्णय उन्होंने इस्लाम और मुस्लिम समाज की बेहतरी के लिए लिया है । जब उनसे पूछा गया कि, क्या दहेज के विरुद्ध उन्होंने कोई फतवा नहीं जारी किया है ? तो उन्होंने कहा कि, दहेज लेने की पाबंदी नहीं है । परंतु दहेज के कारण से गरीब व्यक्ति को परेशानी नहीं होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि, इस निर्णय से मुस्लिम विवाह में बढ रही फिजुलखर्ची पर भी लगाम लगेगी । मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं का कहना है कि, इस्लाम फिजुलखर्ची की अनुमती नहीं देता है ।

संदर्भ : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *