सांसदों ने कहा, ‘ये मुसलमानों का अपमान है’
एक महिला सांसद बुर्के पर प्रतिबंध लगाने के लिए संसद में बुर्का पहन कर चली आयी। सर से लेकर पैर तक काले रंग के बुर्के में ढंकी इन सांसद को देख पूरा संसद सोच में पड़ गया कि, आखिर ये कौन हैं ! १० मिनट बाद जब महिला सांसद ने अपना बुर्का उतारा तब लोग जान पाएं कि, ये विपक्ष की सांसद पाउलिन हैंसन हैं !
ये पूरा मामला गुरुवार १७ अगस्त का है। ऑस्ट्रेलिया में एक सीनेटर बुर्के पर प्रतिबंध लगाने की मांग की अपनी मुहिम के अंतर्गत संसद में बुर्का पहनकर आयी। पाउलिन हैंसन के इस कदम की ऑस्ट्रेलियाई सांसदों ने कड़ी निंदा की। कथित तौर पर मुस्लिम विरोधी, प्रवासी विरोधी और और घोर-राष्ट्रवादी ‘वन नेशन पार्टी’ की नेता हैंसन ने गुरुवार को दस मिनट से ज्यादा समय के लिए सिर से लेकर ढंकने तक काले रंग का बुर्का पहना। उन्होंने इस पर सफाई देते हुए कहा कि, वह चाहती हैं कि, राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर ऐसे लिबास पहनने पर रोक लगाई जाए।
वहीं सरकार में मंत्री जॉर्ज ब्रैंडिस ने कहा कि, हैंसन के इस कदम से देश के ५ लाख मुस्लिम अल्पसंख्यक अलग-थलग पड़ सकते हैं।
आपको बता दें कि, हैंसन ने २०१६ में एक भाषाण के दौरान कहा था कि, ऑस्ट्रेलिया मुस्लिमों से भरता जा रहा है !
स्त्रोत : जनसत्ता