हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से १५ अगस्त के उपलक्ष्य में पुणे शहर तथा चिंचवड में विविध अभियानों का आयोजन
पुणे : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें !’ यह अभियान पुणे शहर तथा चिंचवड में आयोजित किया गया था। १५ अगस्त को प्लास्टिक राष्ट्रध्वज खरीद कर वह दूसरे दिन कुढ़े-कचरे में अथवा नाली में फेंके जाते हैं, मुंह पर राष्ट्रध्वज छपवाना, टी शर्ट, बैंड, पायपोस आदि वस्तुओं पर राष्ट्रध्वज अंकित करना ऐसे अनिष्ट प्रकारों से उसका होनेवाला अनादर रोकने हेतु अनेक स्थानों पर प्रबोधन किया गया।
दूरचित्रवाणी (टीवी) विक्रय करनेवाले दुकान में प्रबोधन पर ध्वनिचित्रचक्रिका का प्रसारण
सिंहगड पथ पर दूरचित्रवाणी (टीवी) विक्रय करनेवाले ४ दुकानों में ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें !’ यह प्रबोधन करनेवाली ध्वनिचित्रचक्रिका का प्रसारण १४ तथा १५ अगस्त को किया गया। अनेक लोगों ने उसका लाभ ऊठाया।
अभिरूची मॉल, कोथरुड तथा चिंचवडगांव में प्रबोधन कक्ष
सिंहगड पर अभिरूची मॉल में प्रबोधन कक्ष आयोजित किया गया था। एक पाठशाला के अध्यापक ने कक्ष में प्रसारित की गई ध्वनिचित्रचक्रिका अपने भ्रमणध्वनि में लेकर (डाउनलोड कर) कहा कि, ‘पाठशाला में सभी के लिए प्रसारित करूगा !’ उस समय अनेक लोगों ने प्रत्यक्ष कार्य में सम्मिलित होने की इच्छा व्यक्त की। कक्ष के स्थान पर राष्ट्रध्वज का टी शर्ट परिधान किए तथा हाथ में राष्ट्रध्वज का बैंड पहने युवकों का प्रबोधन किया गया। उसका भी लाभ ३०० से अधिक स्थानीयों लोगों ने ऊठाया। इसी प्रकार का प्रबोधन कक्ष चिंचवड गांव के चापेकर चौक में आयोजित किया गया था।
विशेषताएं
१. अभिरुची मॉल के व्यवस्थापक श्री. केशब दास ने समिति का कार्य अच्छा प्रतीत होने के कारण कक्ष के लिए अच्छा क्षेत्र निःशुल्क उपलब्ध करवाया। उन्होंने बताया कि, ‘उनके २०० लोगों के योगवर्ग में भी प्रबोधन किया जाएगा।
२. सेवासदन पाठशाला के अध्यापक श्री. हेरंब अभ्यंकर ने ध्वनिचित्रचक्रिका अच्छी प्रतीत होने के कारण अपने भ्रमणध्वनि में लोड की तथा पाठशाला में सभी को दिखाने की इच्छा व्यक्त की।
३. अधिकांश लोगों ने ‘जागो हिन्दू’ इस राष्ट्र एवं धर्म विषयक लघुसंदेश के लिए नाम प्रविष्ट किए।
४. कुछ लोगों ने दैनिक सनातन प्रभात आरंभ करने के लिए वर्गणी दी, तो कुछ लोगों ने प्रत्यक्ष कार्य में सम्मिलित होने की इच्छा व्यक्त की।
५. कक्ष पर राष्ट्रध्वज का टी शर्ट परिधान करनेवाले उपस्थित बालकों का, साथ ही हाथ में उसी प्रकार का बैंड परिधान करनेवाले बालकों का प्रबोधन करने के पश्चात उन बालकों ने बताया कि, ‘इस बात का हमें पता ही नहीं था। भविष्य में इस प्रकार का आचरण कभी नहीं करेंगे !’
६. अधिवक्ता श्री. राजकुमार गांधी ने समिति के कार्य के संदर्भ में जानकारी प्राप्त कर कहा कि, ‘कार्य उत्कृष्ट है तथा किसी ने तो कार्य करना ही चाहिए। यह कार्य इसी प्रकार आरंभ रखें !’
कोथरूड में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. प्रवीण नाईक के हाथों किया गया ध्वजारोहण
कोथरूड के श्री. नवनाथ जाधव के गणेशोत्सव मंडळ के पास ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। उस समय नगरसेविका श्रीमती वासंती नवनाथ जाधव तथा हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. प्रवीण नाईक के हाथों ध्वजारोहण किया गया। यहां ‘संपूर्ण वन्दे मातरम्’ गीत का गायन किया गया। सायंकाल के समय मंडल की ओर से क्रांतिकारकों की चित्र प्रदर्शनी आयोजित की गई थी।
कोथरुड में क्रांतिकारकों की फलक प्रदर्शनी का आयोजन
कोथरुड में गुजराथ कॉलनी के निकट आजादवाडी में क्रांतिकारकों की फलक प्रदर्शनी आयोजित की गई थी। कुछ लोगों ने फलक प्रदर्शनी गणेशोत्सव में आयोजित करने की सिद्धता प्रदर्शित की, तो सनातन प्रभात के एक वाचक ने अपने घर के सभागृह में प्रदर्शनी आयोजित करने की मांग की।
वडगांव शेरी में प्लास्टिक तथा कागज के बिखरे पड़े राष्ट्रध्वज इकट्ठा करना
वडगाव शेरी, चंदननगर, सोमनाथनगर तथा गणेशनगर इन क्षेत्रों के बिक्रेताओंद्वारा १५ अगस्त के दिन कुछ राष्ट्राभिमानी युवकों ने प्लास्टिक तथा कागज के बिखरे पड़े राष्ट्रध्वज इकट्ठे किए। साथ ही उन युवकों ने बिक्रेताओं का ऐसे राष्ट्रध्वज विक्रय न करने के साथ-साथ खरीदना भी नहीं, इस संदर्भ में भी प्रबोधन किया।
डेक्कन एज्युकेशन सोसायटी के टेक्निकल इन्स्टिट्यूट में व्याख्यान
डेक्कन एज्युकेशन सोसायटी के टेक्निकल इन्स्टिट्यूट में ध्वजवंदन के समय समिति के श्री. विलास भिडे ने राष्ट्रध्वज का महत्त्व तथा उसका अनादर किस प्रकार प्रतिबंधित कर सकते हैं, इस संदर्भ में उपस्थित अध्यापक तथा छात्रों को मार्गदर्शन किया। उस समय कुल मिलाकर २५ छात्रं, ८ अध्यापक, तथा ७ भूतपूर्व छात्रं उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात
संभाजीनगर (महाराष्ट्र) में १५ अगस्त के उपलक्ष्य में सामूहिक ‘वन्दे मातरम्’ एवं क्रांतिकारियों की प्रदर्शनी का आयोजन
संभाजीनगर : यहां के त्रिमूर्ति चौक एवं गजानन महाराज मंदिर चौकपर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से सामूहिक ‘वन्दे मातरम्’ का गायन किया गया, साथ ही रेल स्थानक एवं हडको क्षेत्र में क्रांतिकारियों की प्रदर्शनी लगाई गई थी । समाज में निहित जिज्ञासुआें ने इन दोनों उपक्रमों का स्वयंस्फूर्त प्रत्युत्तर किया तथा कार्य में सम्मिलित होने की इच्छा दशाई ।
विशेषतापूर्ण
१. पारस एजन्सीज के श्री. साजन जैन ने उपक्रम के स्थान की स्वच्छता की सेवा की । उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक देशभक्त के लिए इस प्रकार के उपक्रम में सम्मिलित होना आवश्यक है । इसके आगे भी मैं ऐसा उपक्रमों में सम्मिलित रहूंगा ।’’
२. साई कलेक्शन के श्री. सचिन गोकुलपुरे ने स्वयंस्फूर्ति से उपर्युक्त उपक्रमों का विविध सामाजिक संकेतस्थलों के माध्यम से प्रचार किया । इसके साथ ही वे स्वयं एक गणेशोत्सव मंडल के अध्यक्ष हैं । उन्होंने ‘आदर्श गणेशोत्सव’ मनाने हेतु प्रयास करने का आश्वासन दिया ।
३. क्रांतिकारियों की प्रदर्शनी को देखकर श्री. देवजी पटेल एवं उनकी बहु श्रीमती जयश्री पटेल ने कहा, ‘‘आज के दिन समाज के लिए इस प्रकार की प्रदर्शनियों की आवश्यकता है । इससे हमें प्रेरणा मिली ।’’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात
जलगांव में ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ उपक्रम !
जलगांव : यहां १४ अगस्त को शिक्षा प्रसारक मंडल की ओर से ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ इस विषय पर यहां के ला. ना. सार्वजनिक विद्यालय एवं कन्या विद्यालय की छात्राओं की विशाल फेरी का आयोजन किया गया था । इस फेरी में हिन्दू जनजागृति समिति का भी सहभाग था । फेरी में ५०० से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे । फेरी का आरंभ शिक्षा प्रसारक मंडल के कार्याध्यक्ष अधिवक्ता सुशील अत्रे एवं प्रधान अध्यापक श्री. मोरे ने किया । अधिवक्ता सुशील अत्रे ने कहा कि देश में रह कर भी ‘वन्दे मातरम्’ न कहनेवाले देशद्रोहियों को अब देशप्रेमियोंने ही वन्दे मातरम् सिखाने का समय आगया है । समारोपीय भाषण के उपरांत संपूर्ण ‘वन्दे मातरम्’ गीत से इस संपूर्ण कार्यक्रम की समाप्ति की गई । फेरी में हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
क्षणिकाएं
१. फेरी में हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा बनाए राष्ट्रध्वज का सम्मान करने के विषय में छात्राओं ने हाथ में धारण किए प्रबोधन फलक से लोग आकर्षित हुए ।
२. अनेक लोगों ने फेरी का भ्रमणभाष पर चित्रीकरण किया एवं समिति के कार्य की प्रशंसा की ।
३. ला.ना. विद्यालय के प्रधान अध्यापक श्री. मोरे ने समिति के कार्य की प्रशंसा की एवं विद्यालय में समिति का उपक्रम चलाने की अनुमति भी दी ।
जलगांव में भी २ विद्यालयों में क्रांतिकारियों की प्रदर्शनी
जलगांव में श्री स्वामी समर्थ विद्यालय एवं ला.ना. सार्वजनिक विद्यालय में ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ उपक्रम के अंतर्गत क्रांतिकारियों की फ्लेक्स प्रदर्शनी लगाई गई । १ सहस्र ५०० विद्यार्थी एवं २० शिक्षकों ने इस प्रदर्शनी का लाभ लिया । इस प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रधान अध्यापक ने किया । प्रदर्शनी के अवसर पर सनातन संस्था की साधिका, अधिवक्ता प्रीतम पाटिल, डॉ. राजेंद्र पाटिल, धर्माभिमानी श्री. राहुल ओतारी एवं श्री. गजानन तांबट उपस्थित थे ।
क्षणिकाएं
१. शिक्षिकाओं ने ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ उपक्रम में सम्मिलित होने की सिद्धता दर्शाई ।
२. उपक्रम अछा लगा । इसलिए शिक्षिकाओं ने कहा कि विद्यालय में समिति के कार्यक्रमों का पुनः आयोजन करेंगे ।
३. शिक्षकों ने विद्यालय के लिए सनातन संस्था के संस्कारक्षम ग्रंथ की मांग की है ।
संदर्भ : दैनिक सनातन प्रभात