Menu Close

मांजरवाडी (जिला सातारा) के धर्माभिमानियोंद्वारा हिन्दू राष्ट्र जागृति सभा का आयोजन !

मांजरवाडी (जिला सातारा) में हिन्दू राष्ट्र जागृति सभा का आयोजन !

मांजरवाडी (वेदापुर, जिला सातारा) : स्वातंत्र्य प्राप्ति के पश्चात भारत में अत्यधिक अनुचित घटनाएं तथा सामाजिक दुष्प्रवृत्तियां भी अस्तित्व में हैं। उनका सामना करने हेतु हम सभी को संघटित होना आवश्यक है।

धर्मशिक्षा का अभाव इस कारण हिन्दू निद्रिस्त हैं। इसलिए ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना अपरिहार्य है। हिन्दू विधिज्ञ परिषद के सदस्य अधिवक्ता श्री. नीलेश सांगोलकर ने ऐसा प्रतिपादित किया। यहां १५ अगस्त के दिन हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति सभा’ का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर वे बोल रहे थे। गांव के स्थानिकों ने इस सभा का लाभ लिया।

सभा से पूर्व अधिवक्ता श्री. सांगोलकर ने यहां की ग्रामदेवता श्री विठ्ठल एवं छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को पुष्पहार समर्पित किया। श्री. आशिष कापसे ने हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य की विस्तृत जानकारी एवं परिचय करा दिया।

सभा में उपस्थित धर्माभिमानी

क्षणिकाएं

१. मांजरवाडी गांव के धर्माभिमानी युवकों ने स्वयं आगे आकर सभा का आयोजन किया था।

२. गांव के धर्माभिमानी युवकों ने समिति के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर गांव के स्थानिकों को सभा के लिए आमंत्रित किया।

३. धर्माभिमानियों ने धर्मशिक्षावर्ग की मांग की है।

४. सभा के उपरांत २२ युवकों ने मान्यवरों से विचार-विमर्श कर अपनी शंकाओं का निवारण करा लिया।

५. जिस मंदिर में सभा आयोजित की गई उस मंदिर की विशेषता यह कि यहां के ध्वनीक्षेपक की व्यवस्था इस प्रकार की गई है कि उसकेद्वारा गांव के हर घर में आवाज स्पष्ट रूप से सुना जा सकता है ! अतः सभी को इस सभा का लाभ लेना संभव हुआ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *