Menu Close

गोधरा : गायों को बचाने पहुंची पुलिसपर १०० लोगों की भीड ने किया हमला

गुजरात के गोधरा में बडी संख्या में कथित तौर पर वध के लिए लाई गई गायों को बचाने के प्रयास में आई पुलिस दल पर १०० से ज्यादा लोगों की भीड ने शनिवार (१९ अगस्त) को हमला कर दिया। गोधरा के उपाधीक्षक वी के नाई ने बताया कि, पुलिस को हमले के बाद १८ राउंड आंसूगैस के गोले दागने पडे। उन्होंने बताया, ‘‘जहां मवेशियों को रखा गया था जब वहां पुलिस पहुंची तो उन पर भीड ने पत्थर फेंके। भीड को अलग-थलग करने के लिए पुलिस को १८ राउंड आंसूगैस के गोले दागने पडे।’’

सुरक्षा बलों को जब वध के लिए लाए गए मवेशियों के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने घेराबंदी तेज कर दी थी। नाई ने बताया कि, पुलिस ने वहां पाया कि बडी संख्या में मवेशियों को बांध कर रखा गया है। जब पुलिस ने मवेशियों को इकट्ठा कर वहां से ले जाने का प्रयास की तो उन पर भीड ने हमला कर दिया।

उन्होंने बताया, ‘‘हमने ४९ मवेशियों को वहां से जब्त किया और उन्हें गोशाला ले गए।’’ अधिकारी ने बताया कि, इस मामले में बी डिविजन पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज करके आगे की जांच जारी है। गुजरात में गाेहत्या पर प्रतिबंध है। २०१७ में कानून में कुछ बदलाव भी किए गए हैं। अब गौहत्या करने वाले को उम्रकैद की सजा और पांच लाख का जुर्माना देना पड़ सकता है।

संदर्भ : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *