गणेशोत्सव में होनेवाले अनुचित प्रकार प्रतिबंधित करने हेतु निवेदन
पुणे : यहां के हिन्दू जनजागृति समिति तथा गणेशभक्तों ने उपजनपदाधिकारी राजेंद्र मुठे को निवेदन प्रस्तुत किया । निवेदन द्वारा यह मांग की गई कि, ‘गणेशोत्सव में होनेवाले अनुचित प्रकार धर्मविरोधी तथा श्रद्धालुओं का दिशाभ्रम करनेवाले हैं, अतः त्वरित उन पर पाबंदी लगाईएं ।’ उस समय जनपदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि, ‘निवेदन के संदर्भ में पूछताछ कर उचित निर्णय अपनाने के विषय मे आयुक्तों को पत्र भेजेंगे, साथ ही कागदी लगदे की गणेशमूर्ति के संदर्भ में भी उचित कार्यवाही करेंगे।’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात