सोहना : सोहना की बाबा शामलात कॉलोनी में एक विवाहिता को बंधक बनाकर बलात्कार का मामला सामने आया है । महिला ने ननद के पति पर कई बार बलात्कार करने का आरोप लगाया है । जैसे-तैसे वह भागकर अपने मायके पहुंची । अब पीडिता ने ससुराल वालों से जान को खतरा बताते हुए पुलिस कमिश्नर से सुरक्षा की गुहार लगाई है । पुलिस ने मेवात का मामला बताते हुए वहां की पुलिस को इसकी जानकारी दी है ।
जानकारी के अनुसार सोहना की रहने वाली युवती ने पिछले वर्ष तावडू निवासी नसीम से अपने घरवालों की मर्जी के विरोध में जाकर विवाह किया था । विवाह के कुछ ही दिन बाद नसीम पत्नी को अपनी बहन के घर ले गया । विवाहिता का आरोप है कि, यहां ननद के पति अरशद ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी । इसकी शिकायत करने पर भी पति ने कुछ नहीं कहा । एक दिन अरशद ने उससे मारपीट कर बलात्कार किया । इसके बाद विवाहिता को कई महीनों तक बंधक बनाकर रखा गया । इस दौरान आरोपी ने कई बार उससे बलात्कार किया । एक दिन पिटाई के कारण से विवाहिता की आंख में गहरी चोट लग गई । इसे दिखाने के लिए जब उसे नल्हड अस्पताल लाया गया तो वह मौका देखकर अपने मायके पहुंच गई ।
विवाहिता की मां ने बताया कि, बेटी के ससुराल वाले उसे अगवा करने की फिराक में है । इसलिए उन्होंने पुलिस कमिश्नर संदीप खिरवार से सुरक्षा की गुहार लगाई है । सोहना थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि, इस संबध में युवती की शिकायत के बाद जांच की गई तो मामला मेवात क्षेत्र का मिला । इसकी जानकारी मेवात थाने में दे दी गई है । वहीं कारवाई की जाएगी ।
संदर्भ : नवभारत टाइम्स