अकोला – यहां के श्री जलाराम मंदिर में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से सूचना अधिकार के उपयोग के विषय में शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर को अधिवक्ता श्रीमती वैशाली गावंडे, आदित्य शैक्षिक एवं बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष श्री. अमोल देवगिरीकर तथा हिन्दू जनजागृति समिति के विदर्भ समन्वयक श्री. श्रीकांत पिसोळकर उपस्थित थे । शिविर में २५ धर्माभिमानी उपास्थित थे ।
अधिवक्ता श्रीमती वैशाली गावंडे ने उपस्थित लोगों को सूचना अधिकार का प्रार्थनापत्र कैसे तयार करें, यदि कागजपत्र आवश्यक हैं अथवा जांच करनी है, तो किस प्रकार प्रार्थनापत्र करें इस विषय का प्रायोगिक कर दिखाया । श्री. अमोल देवगिरीकर का सामाजिक कार्य में अत्यधिक सहभाग है । उन्होंने सूचना अधिकार के माध्यम से विविध जानकारी मंगवाई एवं सूचना अधिकार का भ्रष्टाचार किस प्रकार रोक सकते हैं, इस विषय मेंं भी बताया ।
अधिवक्ता श्रीमती गावंडे की परात्पर गुरु डॉ. आठवले के प्रति श्रद्धा !
ध्वजवंदन कर लौटते समय उनकी गाडी गिर गई जिससे उनके पांव में चोट आर्इ। किंतु फिर भी उन्होंने शिविर में आकर मार्गदर्शन किया । उन्होंने कहा कि परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के कारण ही मैं शिविर में उपस्थित रह सकी ।