धर्माभिमानियों ने बरसात में भिगते हुए हिन्दु राष्ट्र जागृति सभा की पूर्वसिद्धता की !
माळशिरस (जनपद सोलापुर) : यहां के मराठी पाठशाला के निकट होनेवाले, अहिल्यादेवी सभागृह में २० अगस्त के दिन संपन्न हुई ‘हिन्दु राष्ट्र जागृति सभा’ में हिन्दु जनजागृति समिति के श्री. मनोज खाडये मार्गदर्शन कर रहे थे । अपने मार्गदर्शन में उन्होंने यह प्रतिपादित किया कि, ‘सफलता का सूत्र संख्याबल नहीं है, तो भक्ति एवं निष्ठा है । गत ७० वर्षों में लोकतंत्र द्वारा हमें क्या प्राप्त हुआ है ? यदि इस बात का विचार करेंगे हैं, तो यह स्पष्ट होता है कि, आज प्रत्येक व्यक्ति पर ५४ सहस्त्र रुपएं का ऋण है । ३०० जनपद संवेदनशील हैं । वह क्षेत्र समांतर शासन के अधिकार में हैं । प्रत्येक ३२ वे मिनट के पश्चात् महिला बलात्कार का शिकार हो जाती । आशिया खंड में सब से अधिक भ्रष्ट देश भारत देश है । ६९ प्रतिशत लोग घुस देते हैं । न्यायालय में ३०० करोड परिवाद प्रलंबित हैं । ऐसे असफल जनतंत्र में होनेवाली दुष्प्रवृत्तियों का नाश करने हेतु हिन्दुओं का व्यापक धर्माधिष्ठित हिन्दुसंगठन करना ही हिन्दु राष्ट्र निर्मिति का बीज है ।’ इस सभा के लिए तिरवंडी, मेडद, मांडकी, कचरेवाडी, खुडूस, उंबरे, कन्हेरे, मोटेवाडी, वटफळी, माळशिरस तथा अन्य दो स्थानों से कुल मिलाकर १२ गांवों से धर्मप्रेमी जात, पद, संप्रदाय दूर रखकर हिन्दु संगठन करने के उद्देश्य से सभा को उपस्थित थे ।
क्षणिकाएं :
१. यहां के नगरसेवक श्री. मारुति आप्पा देशमुख ने हिन्दू जनजागृति समिति के पश्चिम महाराष्ट्र समन्वयक श्री. मनोज खाडये का फेटा पहनाकर आदर किया ।
२. सभा के लिए सभागृह स्वच्छता, प्रदर्शनी आयोजित करना, ध्वनिक्षेपक तंत्र तथा अन्य सेवा बरसात में भीगते हुए श्री. रामचंद्र कचरे तथा अन्य धर्मप्रेमियों ने की । (बरसात की चिंता करने की अपेक्षा सभा की सिद्धता करनेवाले धर्माभिमानियों का अभिनंदन ! –संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात