मंगलुरू (कर्नाटक) में पुलिस एवं प्रशासकीय अधिकारी को ज्ञापन
मंगलुरू (कर्नाटक) : सार्वजनिक गणेशोत्सव आदर्श पद्धति से मनाने के लिए इस उत्सव की अनुचित घटनाओं को नियंत्रित करने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के पुलिस आयुक्त सुरेश टी. आर, पुलिस अधीक्षक सुधीर रेड्डी एवं मंगलुरू पुलिस महानिरीक्षक हरिशेखरन् तथा प्रशासकीय अधिकारी को ज्ञापन दिए गए । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री प्रभाकर नायक, उपेंद्र आचार्य, धर्मप्रेमी उदय शंकर, सतिश, चिन्नू प्रसाद, डी. राज, श्रीमती उमा, श्रीमती विनय गौडा. अधिवक्ता (कु.) दिव्या बालेहित्तिल आदि उपस्थित थे ।
दक्षिण भारत के कर्नाटक तथा तमिलनाडू राज्यों में गणेशोत्सव मनाया जाता है । वहां भी उत्सव में अनुचित घटनाओं में वृद्धि हो रही है । इन्हें नियंत्रित करने के लिए हिन्दू जनजागृति समिति विविध उपक्रम चला रही है । इसे अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है ।
कोलथुर, चेन्नई में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्री गणेश चतुर्थी पर व्याख्यान
चेन्नई : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से कोलथुर के ‘श्री वीर सावरकर मैट्रिक्युलेशन स्कुल’ में ‘श्री गणेशचतुर्थी’ विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया । विद्यालय के १६७ विद्यार्थी एवं १० शिक्षकों ने इस व्याख्यान का लाभ लिया । संकष्ट चतुर्थी को व्याख्यान आयोजित किया गया । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. विनायक शानभाग ने श्री गणेशचतुर्थी का महत्त्व, श्री गणेशजी के विविध नाम एवं विशेषताओं के विषय में जानकारी दी । विद्यालय के व्यवस्थापन ने विद्यालय में ३ दिवसीय श्री गणेशचतुर्थी उत्सव मनाने का निश्चय किया गया है । विद्यालय की प्रधान अध्यापिका श्रीमती रमा ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं से कहा कि इस वर्ष विद्यालय में श्री गणेशचतुर्थी उत्सव व्याख्यान में बताए अनुसार मनाया जाएगा । समिति की श्रीमती सुगंधी जयकुमार ने वक्ताओं का परिचय कराया ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात