हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा प्रयाग के बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं को मार्गदर्शन
प्रयाग (अलाहाबाद) : यहां श्रावण माह में ७ स्थानों पर भगवान शिवजी की मूर्तियां तोडी गर्इं, कावडियों पर आक्रमण किया गया; परंतु हिन्दुओं के संगठन एवं जागृति के अभाव में इन घटनाओं को रोकने के कोई प्रयास नहीं किए गए । इसी प्रकार के अनेक आघात पूरे भारत में अलग-अलग स्थानों में हो रहे हैं । इन्हें रोकने के लिए सब हिन्दुओं को संगठित होना चाहिए । हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी ने यहां के ‘सेल्स टॅक्स बार असोसिएशन’ की बैठक में ऐसा प्रतिपादित किया ।
अलाहाबाद उच्च न्यायालय के परिसर में अवैध मस्जिद का निर्माणकार्य किया गया । इसके विरुद्ध न्यायालयीन लडाई के लिए प्रयास करनेवाले अधिवक्ता अभिषेक शुक्ला ने कहा, ‘‘यह मस्जिद अवैधानिक होते हुए भी उसकी न्यायालयीन कार्यवाही के विरुद्ध भारी संख्या में मुसलमान उपस्थित थे । इसके विपरीत अवैधानिक मस्जिद के निर्माणकार्य का विरोध करने के लिए समाज से आवाज नहीं उठाया गया ।’’
इस बैठक के लिए अधिवक्ता अरविंद मिश्रा ने सहयोग किया । सब अधिवक्ताओं ने हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्र एवं धर्म के विषय में चल रहे कार्य की प्रशंसा की एवं भविष्य में राष्ट्र एवं धर्म के कार्य में योगदान देने का निश्चय किया ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात