अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण हेतु हिन्दुआें के त्यौहारों पर गाज डालनेवाली हिन्दुद्रोही ममता सरकार ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन को लेकर ३० सितंबर की शाम ६ बजे से लेकर १ अक्टूबर तक रोक का आदेश दिया है। ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि, मुहर्रम के जुलूसों के चलते दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन पर यह रोक रहेगी। श्रद्धालु विजयदशमी को शाम ६ बजे तक ही दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन कर सकेंगे।
इस वर्ष १ अक्टूबर को मोहर्रम है। पिछले वर्ष भी ममता बनर्जी ने विजयदशमी के मौके पर मूर्ति विसर्जन करने पर रोक लगाने का आदेश दिया था। २०१६ में दशहरा ११ अक्टूबर को था, जबकि उसके अगले दिन यानी १२ अक्टूबर को मुहर्रम था।
ममता के इस निर्णय के विरोध में दायर याचिका की सुनवाई करते हुए कोलकाता हाई कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि, यह एक समुदाय को रिझाने जैसा प्रयास है। न्यायालय ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा था कि, इससे पहले कभी विजयदशमी के मौके पर मूर्ति विसर्जन पर रोक नहीं लगी थी। यही नहीं न्यायाधीश दीपांकर दत्ता की सिंगल बेंच ने १९८२ और १९८३ का भी उदाहरण दिया, जब दशहरे के अगले दिन ही मुहर्रम मनाया गया था, परंतु मूर्तियों के विसर्जन पर रोक नहीं लगी थी।
संदर्भ : नवभारत टाइम्स