कार्तिक शुक्ल पक्ष चतुर्थी, कलियुग वर्ष ५११६
इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ जबरदस्ती शादी के लिए दबाव बनाने का मामला सामना आया है। आरोपी चार बच्चों का पिता बताया जा रहा है। फरियादी ने इसे लव जेहाद से जुड़ा मामला बताते हुए थाने पर आज शिकायत दर्ज की है।
पुलिस में प्रकरण दर्ज कराने के बाद पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बच्ची से शादी करने के लिए दबाव बनाने वाले चार बच्चों का पिता असलम खान निवासी भवानी नगर है। वह उनके मकान के सामने ही रहता है। शुक्र वार शाम जब पीड़िता अपनी बड़ी बहन के देवर के साथ घर पहुंची तो असलम ने अपने साथी सुनील के साथ मिलकर पीड़िता, उसके मां-पिता और रिश्तेदार के साथ जमकर मारपीट की और साथ ही घर से बाहर निकलने और पुलिस को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़िता और उसके पिता का आरोप है कि असलम नाबालिग पीड़िता से शादी करना चाहता है और इसके लिए वह इस तरह से दबाव बना रहा है। बाणगंगा थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आज बडी संख्या में हिन्दू कार्यकर्त्ताओं के साथ पुलिस थाने पहुंचे नाबालिग पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर असलम और उसके साथी सुनील के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने का पुलिस प्रयास कर रहीं है।
स्त्रोत : पंजाब केसरी