कोटद्वार : विश्व हिन्दू परिषद की ओर से स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस समय कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद व धर्मांतरण को रोकने के लिए कानून बनाने की मांग उठाई।
गाडीघाट स्थित एक बरात घर में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम का निरंजनी अखाडे के महामंडलेश्वर सोमेश्वरानंद महाराज व वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। सभा को संबोधित करते हुए सोमेश्वरानंद महाराज ने कहा कि, राम के नाम के बिना हिन्दुओं का उद्धार होना असंभव है। उन्होंने स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती के धर्मांतरण रोकने के संघर्ष और हिन्दू धर्म की महिमा का व्याख्यान किया। कहा कि, देश में बढ रहे लव जिहाद व धर्मांतरण को रोकने के लिए कानून बनाए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए सभी को एकजुट होकर आगे आना होगा।
वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने उच्चतम न्यायालय के तीन तलाक पर लिए गए निर्णय का स्वागत किया। उन्होने कहा कि, इससे नारी शक्ति को बल मिलेगा। इस मौके पर विहिप केंद्रीय धर्म प्रचार मंत्री जुगल किशोर, विभाग मंत्री मनमोहन जुयाल, संयोजक संजय थपलियाल, राकेश नैथानी, प्रकाश डंगवाल, सुनील सैनी, तेजपाल प्रजापति, अभिषेक जैन, शोभित रस्तोगी आदि उपस्थित थे।
संदर्भ : जागरण