५८९ छात्रों ने उठाया प्रदर्शनी का लाभ ! शिक्षकों द्वारा भी स्वयंस्फूर्त प्रत्युत्तर !
गडहिंग्लज (जनपद कोल्हापुर, महाराष्ट्र) : यहां के साई इंटरनैशनल स्कूल में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से क्रांतिकारियों की प्रदर्शनी लगाई गई थी । ५८९ छात्रों ने इस प्रदर्शनी का लाभ उठाया । शिक्षकों द्वारा भी स्वयंस्फूर्त प्रत्युत्तर प्राप्त हुआ ।
१. सभी छात्रों को सुचारू रूप से प्रदर्शनी देखना संभव हो; इसके लिए शिक्षकों ने चरणबद्ध पद्धति से प्रत्येक कक्षा के छात्र को प्रदर्शनी देखने हेतु छोडा । उसके कारण छात्रों को प्रदर्शनी को समझ लेने में पर्याप्त समय मिला ।
२. शिक्षकों ने स्वयंस्फूर्ति से छात्रों के लिए ग्रंथ प्रदर्शनी लगाने हेतु भूमि एवं पटल उपलब्ध करवा दिया ।
३. शिक्षकों ने छात्रों को ग्रंथों को देखकर उनकी मांग करने हतेु कहा । तब छात्रों ने २८ बडे ग्रंथ एवं ७२ लघुग्रंथों की मांग की । उनमें ‘अध्ययन कैसे करें ?’, इस बडे ग्रंथ की मांग अधिक है । शिक्षकों ने इसके आगे समिति की ओर से विद्यालय में इस प्रकार के उपक्रमों का आयोजन करने की मांग की । इन सेवा में समिति की डॉ. (श्रीमती) सुषमा अथणी एवं श्रीमती अरुणा पेडणेकर का अंतर्भाव था ।
संदर्भ : दैनिक सनातन प्रभात