अहमदाबाद (गुजरात) : गुजरात के छोटा उदयपुर में गणेश उत्सव के लिए ले जा रही भगवान गणेश की मूर्ति के साथ डीजे की धुन पर नाचने को लेकर बवाल मच गया ।
इस पर पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों की गणेश मूर्ति को थाने ले गई। बुधवार रात १० बजे के बाद पुलिस गणेश पंडाल में बज रहे डीजे म्यूजिक को बंद करवाने के लिए पहुंची। पुलिस जैसे ही वहां पहुंची, तो आयोजकों ने पुलिस को कलेक्टर का अनुमती पत्र थमा दिया। वहीं, १० बजे के बाद डीजे म्यूजिक जोर से बजा रहे आयोजकों ने भी पुलिस के रवैये को लेकर प्रश्न खड़े किए हैं और फिर पुलिस को मूर्ति ही ले जाने के लिए कह दिया।
हालांकि पुलिस से पहले आयोजक ही गणेश मूर्ति को लेकर थाने पहुंच गए। फिर क्या था पुलिस ने भी मूर्तियों को कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने कहा कि जब तक डीजे बंद नहीं होगा, तब तक मूर्ति नहीं दी जाएगी। जैसे-जैसे समय बीता गुजरा पुलिस और आयोजकों के बीच समझौता होता गया और एक रात थाने में रहने के बाद गणेश की मूर्ति को सुबह पंडाल वापस पहुंचाया गया।
स्त्रोत : आज तक