फ्रांसीसी सैटायर मैगजीन ‘शार्ली एब्दो’ ने बार्सिलोना में हुए आतंकी आक्रमण को लेकर इस्लाम पर एक कार्टून छापा है ।
मैगजीन के कवर पेज पर हाल ही में स्पेन में हुए आतंकी आक्रमण से संबंधित कार्टून छापा गया है । सोशल मीडिया पर इस कार्टून की आलोचना की जा रही है ।
२०१५ में आतंकियों के निशाने पर आई इस मैगजीन के ताजा संस्करण में दो लोगों को वैन से टक्कर लगने के बाद खून से लथपथ पड़ा दिखाया गया है और साथ लिखा है, ‘इस्लाम, शांति का सनातन धर्म’।
पिछले हफ्ते बार्सिलोना और कैंब्रिल्स में हुए हमलों के पीछे मोरक्को मूल के एक दर्जन फाइटर्स का हाथ होने की आशंका है। बार्सिलोना में एक वैन के भीड़ में घुस जाने से १४ लोगों की मौत हो गई थी और १०० से ज्यादा घायल हो गए थे।
शार्ली एब्दो के संपादक लॉरेंट ने अपने संपादकीय में लिखा कि एक्स्पैट्स और नीतिकार, शांतिप्रिय और कानून का पालन करने वाले मुस्लिमों को ध्यान में रखते हुए कठिन सवालों से बच रहे हैं।
स्त्रोत : फर्स्टपोस्ट