Menu Close

कल्याण एवं कळंबोली में धर्मप्रेमियों की कार्यशाला

उत्स्फूर्त रूप से घोषणा देते हुए कार्यशाला के धर्मप्रेमी

कल्याण : यहां २४ अगस्त को धर्मप्रेमियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई । हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती वेदिका पालन ने कार्यशाला का उद्देश्य बताया एवं श्री. सागर चोपदार ने गुरुकृपायोग के अनुसार साधना का महत्त्व विशद किया । आंदोलन के लिए अनुमति एवं हिन्दू धर्मसभा के लिए व्यावसायीयों से अर्पण लेने के संदर्भ में श्री. सागर चोपदार ने प्रायोगिक भाग की जानकारी दी । इस अवसर पर नामजप, सूक्ष्म के प्रयोग एवं गुटचर्चा का आयोजन किया गया ।

क्षणिकाएं

१. धर्मप्रेमी श्री. सागर शुक्ल १२ एवं १३ अगस्त को उल्हासनगर में आयोजित कार्यशाला में भी साqम्मलित हुए थे । उनके नेतृत्व में यह दूसरी कार्यशाला संपन्न हुई ।

२. कार्यशाला के लिए आयकॉन प्लाझा सभागृह के स्वामी श्री. समर्थ वखरे ने सभागृह निशुल्क उपलब्ध कराया ।

संदर्भ : दैनिक सनातन प्रभात


कळंबोली में हिन्दु राष्ट्र संगठक कार्यशाला

कळंबोली : यहां हिन्दु राष्ट्र संगठक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया था । हिन्दु राष्ट्र की स्थापना हेतु किया जानेवाला कार्य प्रभावी रूप से तथा नियमित रूप से साधना के रूप में करने का निश्चय कार्यशाला के धर्मप्रेमियों ने किया । रायगड जनपद के २० धर्मप्रेमी कार्यशाला में उपस्थित थे । सनातन संस्था की श्रीमती नयना भगत ने, तो समिति की ओर से श्री. बळवंत पाठक तथा श्रीमती मोहिनी मांढरे ने सभी को मार्गदर्शन किया ।

सहकार्य : कळंबोली के समाजसेवक श्री. माणिकराव पवार तथा पाठशाला के संस्थापक, साथ ही नगरसेवक श्री. सतीश पाटिल ने निःशुल्क रूप से सभागृह का प्रबंध किया । श्रीकृष्ण हलवाई दुकान के स्वामी श्री. प्रकाश चौधरी तथा सवीन केटरर्स ने चाय का प्रबंध किया ।

संदर्भ : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *