नई देहली : गणेश उत्सव को लेकर मुंबई पुलिस द्वारा ट्विटर हैंडल पर दी गई सलाह को लेकर हिन्दुआें ने रोष व्यक्त किया है । मुंबई पुलिस ने लोगों से शोर न करने की अपील की थी जिस पर प्रशांत पटेल और अभिषेक कुमार ने प्रश्न खड़े करते हुए कहा कि यदि यह निर्देश मस्जिद के लिए लागू नही है तो फिर गणेश उत्सव को लेकर ऐसा निर्देश क्यों ?
बता दें कि प्रशांत पटेल फतेहपुर के रहने वाले हैं और उच्चतम न्यायलय में अधिवक्ता हैं। प्रशांत इससे पहले अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हिन्दू छात्रों को जबरदस्ती रोजा रखवाने और भोजन न देने का मुद्दा भी उठा चुके हैं, जिसके बाद विश्वविद्यालय ने ७० साल पुराने अपने नियम को बदला था। वहीं गोरखपुर के वैद्यकीय महाविद्यालय में हुई बच्चों की मौत के बाद डॉ कफील के विषय में भी प्रशांत पटेल और अभिषेक कुमार ने खुलासा किया था। इस खुलासे के बाद मीडिया द्वारा इनके ट्विटर के स्क्रीन शॉट को लेकर समाचार प्रकाशित किया गया था ।
प्रशांत पटेल ने मुंबई पुलिस की अपील पर कहा कि, वो ये मानते हैं कि ध्वनि प्रदूषण ठीक नहीं है किंत यह निर्देश गणेश उत्सव को लेकर ही क्यों, जबकि मस्जिद के लिए कोई निर्देश नही है। उन्होंने इसके लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को भी निशाने पर लिया। वहीं अभिषेक कुमार ने लिखा कि “ये दोगलापन कहां से लाते हो महोदय, खास प्रशिक्षण दी जाती है क्या? जाओ पहले सर्वोच्च न्यायालय के उस आदेश का पालन कराओ जिसमे लाउडस्पीकर बजाने के समय के दिशानिर्देश जारी किए गए है।
स्त्रोत : तहलका न्यूज