फाल्गुन शुद्ध ७, कलियुग वर्ष ५११३
|
हिंदु जनजागृति समिकी केंद्रीय चलचित्र महोत्सवके संचालकसे मांग !
मुंबई (महाराष्ट्र), ११ मार्च (वृत्तसंस्था) – केंद्रीय चलचित्र महोत्सवमें करोडों हिंदुओंकी श्रद्धास्थानमें स्थित ‘दत्त’ देवताके गीतके माध्यमसे अनादर किए जानेवाले ‘देऊल’ मराठी चलचित्रको ‘सर्वोत्कृष्ट चलचित्र’ तथा इस चलचित्रके अभिनेता गिरीश कुलकर्णीको ‘सर्वोत्कृष्ट अभिनेता’ पुरस्कार घोषित किया गया है । इस पुरस्कारको हिंदु जनजागृति समितिद्वारा तीव्र विरोध दर्शाया गया है । इससे पूर्व इस चलचित्रके आक्षेपार्ह गीतसे हिंदुओंकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई थीं । अब उसे पुरस्कार प्रदान कर चलचित्र महोत्सवद्वारा हिंदुओंके जलेपर नमक छिडकने समान है । इसलिए हिंदु जनजागृति समितिद्वारा मुंबई, ठाणे, रायगढ विभागके समन्वयक श्री. शिवाजी वटकरद्वारा केंद्रीय चलचित्र महोत्सवके संचालक राजीव कुमार जैनसे पत्रद्वारा मांग की गई है कि इस चलचित्रको दिया जानेवाला पुरस्कार तत्काल निरस्त हो । श्री. वटकरने अपने पत्रमें कहा है कि, ‘देऊल’ चलचित्रमें ‘फोडा दत्त नाम टाहो..’ यह गीत आरतीके स्वरूपमें चित्रित किया गया है । इस गीतमें दत्त भगवानका अत्यधिक कनिष्ठ स्तरपर अनादर करनेवाले शब्द प्रयुक्त किए गए हैं ।
करोडो हिंदु धर्मीय भक्तिभावसे देवी-देवताओंकी आरती करते हैं, जिसका इस चलचित्रमें विकृत पद्धतिसे अनादर किया गया है । इस संदर्भमें पुलिस थानेमें सैकडों परिवाद प्रविष्ट किए गए हैं तथा जनहित याचिकाके माध्यमसे इस चलचित्रको मुंबई उच्च न्यायालयमें चुनौती दी गई है । इस प्रकारसे चलचित्रके संदर्भमें विवाद होते हुए भी उसे पुरस्कार देकर चलचित्र महोत्सवद्वारा उसका उदात्तीकरण क्यों किया जा रहा है ? इस चलचित्रके विरोधमें हिंदुजनजागृति समितिद्वारा नवंबर-दिसंबर २०११ में अनेक स्थानोंपर प्रदर्शन किए जानेपर अनेक चलचित्रगृहोंसे यह चलचित्र दर्शानेके लिए नकार दिया गया था । इसलिए इस चलचित्रका गौरव करनेके विषयमें पुनर्विचार हो ।’ हिंदु जनजागृति समिति यह पत्र भारतीय चलाचित्र परिनिरीक्षण मंडलको भी भेज रही है ।
हिंदुत्ववादी निम्न पतेपर विरोध कर रहे हैं । राजीव कुमार जैन : संचालक, फिल्म फेस्टिवल सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम कॉम्प्लेक्स, अगस्त क्रांति मार्ग, नई दिल्ली-११००४९, फैक्स क्र. : ९१ ११ २६४९७२१४ / २६४९९३५७,
|
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात