Menu Close

विरोध करें : Bumper.com वेबसार्इट ने भगवान गणेशजी के हाथ में मोबार्इल दिखाकर किया अनादर

 

बैंगलुरु : गाडीयों में आनेवाली खरोंच को पहले जैसे मूल रंग में लाने के लिए तथा गाडीयों के स्पेअर पार्ट्स को बदलने के लिए Bumper.com यह आस्थापन कार्यरत है । इस आस्थापन ने अपने अधिकृत ट्वीटर तथा फेसबूक खातों पर गणेश चतुर्थी के अवसर पर विशेष छूट देने का विज्ञापन प्रसिद्ध किया है । इस विज्ञापन में उन्होंने भगवान गणेश जी के हाथो में Bumer.com का मोबार्इल अॅप दिखाया है । साथ ही गणेशजी का वाहन मूषक पर खरोंच दिखाते हुए उसे मलमपट्टी कर ठीक किए हुए दिखाया गया है । इससे भगवान गणेश जी Bumper.com का उपयोग करने की लोगों को सलाह दे रहे है, एेसा संदेश प्रतीत किया गया है । आैर ‘हम आपकी गाडी ठीक कर देंगे’ एेसा संदेश लिखा है । भगवान गणेश सभी की इष्ट देवता है । इस चित्र से हिन्दुआें की धार्मिक भावना आहत हुर्इ है । स्वयं के आर्थिक लाभ हेतु विज्ञापन में देवताआें उपयोग करना अत्यंत गलत है । ट्वीटर पर जागृत हिन्दुआें ने आस्थापन से इस चित्र को हटाने की मांग भी की गर्इ है ।

हिन्दू जनजागृति समिती भी हिन्दुआेंको इस चित्र को हटाने हेतु वैध मार्गसे विरोध करने का आवाहन करती है ।

धर्माभिमानी हिन्दू निम्न पतेपर अपना विरोध व्यक्त कर रहे है :

Email : [email protected]

संपर्क क्र : 09108446586

Twitter : https://twitter.com/HitBumper

Facebook : https://www.facebook.com/hitbumper/

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *