राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद की पश्चिम बंगाल इकाई ने दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के बारे में राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करने से साफ़ इनकार कर दिया है । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मूर्तियों के विसर्जन के विरोध में ३० सितंबर को ६ बजे जब तक मुहर्रम जुलूस समाप्त होने के बाद आदेश जारी किए जाने के एक दिन बाद इनकार कर दिया । मुहर्रम इस वर्ष १ अक्टूबर को मनाया जाएगा ।
आरएसएस की दक्षिण बंगाल इकाई के महासचिव जिस्नु बसु ने बताया कि, यह सुनिश्चित करना सरकार का कर्तव्य है कि, दोनों समुदाय धार्मिक दिशानिर्देशों के अनुसार अपने अनुष्ठान करने में सक्षम रहे की नहीं । हिंदू ६ बजे पूजा के बाद मूर्तियों को विसर्जित करेंगे क्योंकि पंचांग के रूप में यह अनुमति देता है ।
विहिप ने यह भी कहा कि, विसर्जन जुलूस ६ से ११ बजे दशामी पर ही होगा, जो ३० सितंबर को है । सरकार मुसलमानों को खुश करने के लिए हिंदुओं को वंचित नहीं कर सकती है । यह बात विहिप के पश्चिम बंगाल, ओडिशा के प्रभारी सच्चिंद्रनाथ सिंह ने कही ।
संदर्भ : हिन्दुस्तान न्युज