इस हेड कांस्टेबल को शराब पीने की बुरी लत के कारण से किश्तवाड़ से तबादला कर रामबन में तैनात किया गया था। एसएसपी ने बताया कि, हुसैन पुलिस लाइन से बाहर निकला और उसने कथित तौर पर उस भिखारी से पैसे छीन लिए। अधिकारी ने बताया कि, वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। एसएसपी ने बताया कि, किश्तवाड़ में उसके विरोध में तीन और मामले दर्ज किए गए हैं।
इस मामले में विभागीय कार्रवाई तब की गई, जब बुधवार को वाट्सअप व सोशल मीडिया पर हेड कांस्टेबल का वीडियो वायरल होने लगा। सोशल मीडिया से कुछ जानकारी ऐसी भी मिल रही है कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में पूरी तरह से धुत था। वह भीख मांगने वाली महिला से पैसे मांगने लगा। जब महिला ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो वह बदसलूकी पर उतर आया। उसने महिला द्वारा बिछाई गई चादर और उसपर रखे कुछ सामान को पैरो से ठोकर मारा। अंत में महिला पुलिसकर्मी को १०० रुपये दे देती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना २२ अगस्त के दिन की है।
संदर्भ : जनसत्ता