हिन्दू जनजागृति समिति के ‘आदर्श गणेशोत्सव अभियान’ के अंतर्गत अमरावती में प्रबोधन !
अमरावती (महाराष्ट्र) : गणेशोत्सव आदर्श पद्धति से कैसे मनाएं एवं मनानें के पश्चात मूर्ति का विसर्जन उचित पद्धति से कैसे हों इस संदर्भ में जनता का प्रबोधन करने के लिए हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के नेहरू मैदान में प्रबोधन कक्ष लगाया गया।
सनातन के सात्विक उत्पादों का वितरण भी किया गया। महापालिका आयुक्त श्री. हेमंत पवार, स्थायी समिति सभापति श्री. तुषार भारतीय एवं उपमहापौर श्रीमती संध्याताई टिकले आदि मान्यवरों ने इस प्रबोधन कक्ष का भ्रमण किया। मान्यवरों ने समिति का कार्य उत्तम है, ऐसा कह कर कार्य के लिए शुभकामनाएं दी !
इस अवसर पर अनेक जिज्ञासुओं को इस संदर्भ में पत्रकों का वितरण भी किया गया। उन्होंने कहा कि हम धर्मशास्त्र जान कर कृत्रिम कुंड में विसर्जन नहीं करेंगे !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात