हिन्दू जनजागृति समिति का ‘आदर्श गणेशोत्सव अभियान’ !
मोहल्ला समिति की बैठक में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से उद्बोधन
मुंबई : राष्ट्रीय हरित आयोग ने व्यापक अनुसंधान के पश्चात स्पष्टता से कहा है कि, कागज के लुगदे से बनाई जानेवाली श्री गणेशमूर्ति के कारण १०० किलो कागज के लुगदे से १० सहस्र लीटर पानी का प्रदूषण होता है, साथ ही कागज का लुगदा पानी में व्याप्त प्राणवायु को खींच लेता है। ऐसा होते हुए भी हम कागज के लुगदे से बनाई जानेवाली श्री गणेशमूर्तियों की ही जिद क्यों करते हैं ? हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. प्रसाद मानकर ने ऐसा प्रतिपादित किया। मुंबई परिमंडल क्र. १२ के पुलिस उपायुक्त डॉ. विनयकुमार राठौड के अधिपत्य में आयोजित गोरेगाव से लेकर दहिसर विभाग में स्थित गणेशोत्सव मंडलों की मोहल्ला बैठक में वे बोल रहे थे।
यहां के ठाकुर वेल्फेअर सभागार, कांदिवली (पूर्व) में यह बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘गणेशोत्सव : वास्तविकता एवं आदर्श’ इस ध्वनिचित्रचक्रिका का प्रसारण भी किया गया।
इस अवसरपर पुलिस सुरक्षा विभाग की श्रीमती ठाकुर ने उत्सवों में किस प्रकार से सावधानी बरतनी चाहिए, इस संदर्भ में उपस्थित मंडलों काे मार्गदर्शन किया, साथ ही राधे डिजास्टर एन्ड एज्युकेशन फाऊंडेशन की डॉ. (श्रीमती) रिटा सावला ने मार्गपर यातायात के समय रुग्णवाहिका को पहले आगे जाने देना आवश्यक है, इस संदर्भ में मार्गदर्शन किया। इस बैठक में एक कार्यकर्ताद्वारा ‘हम कागद से बनी श्री गणेशमूर्ति की स्थापना करेंगे’, ऐसा कहनेपर डॉ. विनयकुमार राठौड ने उसको राष्ट्रीय हरित आयोग के निर्णय के संदर्भ में अवगत करा कर उसका उद्बोधन किया।
इस बैठक में कुल १५० गणेशोत्सव मंडलों के लगभग १५० पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस समय पुलिस उपायुक्त डॉ. विनयकुमार राठौड ने हिन्दू जनजागृति समिति के प्रति आभार व्यक्त किया।
विशेष : समितिद्वारा प्रसारित ध्वनिचित्रचक्रिका को देखकर प्रभावित हुए २ मंडलों के पदाधिकारियों ने समिति कार्यकर्ताओं से संपर्क कर उनसे कहा कि, आप इस ध्वनिचित्रचक्रिका को हमारे मंडल के कार्यकर्ताओं को भी दिखाइए। इसके लिए हम आपकी सर्वोपरि सहायता करेंगे !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात