अलीगढ़ : बन्नादेवी के बरौला पुल के पास चल रहे गणेश महोत्सव व श्रीमद्भागवत कथा के दौरान धर्मांध द्वारा मुर्गा व मांस से भरा छोटा हाथी (टेंपो) ले जाने का विरोध करने पर मुसलमान समुदाय के लोगों ने आयोजकों पर आक्रमण किया। जिहादीयों ने लाठी-डंडे से प्रहार करते हुए पथराव भी किया। इसमें छह हिन्दू घायल हो गए।
बरौला पुल के पास कई दिन से भागवत कथा का कार्यक्रम चल रहा है। आरोप है कि, पडोस के आलमबाग क्षेत्र का एक मुसलमान युवक रोजाना मुर्गा व मांस से भरा छोटा हाथी (टेंपो) लेकर बाजार जाता है। रविवार को भी वह टेंपो लेकर गुजरा तो वहां लगे भगवा ध्वजव झालर टूट गई थीं।आयोजकों ने उसे कथा के समय टेंपो लेकर न आने को भी कहा था।
किंतु सोमवार की दोपहर कथा के समय फिर से वो टेंपो को लेकर जा रहा था, जिससे वहां लगी झालरें फिर से टूटकर गिर पड़ी। इस पर आयोजकों ने चालक से नाराजगी जताई। चालक तब तो वहां से चला गया, किंतु कुछ ही देर बाद उसने अपने धर्मांध साथियों को बुला लिया । वे सब सरिया, लाठी व डंडों से लैस थे। आते ही उन्होंने आयोजकों पर आक्रमण किया। इससे कथा में विघ्न पड़ गया और अफरा-तफरी मच गई।
कथा में सम्मिलित महिलाओं ने जिहादीयों के उग्र तेवरों को देखकर पास में पडे ईट-पत्थरों को फेंक कर हमलावरों को वहां से खदेड डाला। इस आक्रमण में पूर्व पार्षद अशोक लोधी , एडीएम सिटी के अर्दली मुनेश यादव का बेटा मनी यादव, टिंकू पुत्र कमल सिंह, बंटी राजपूत पुत्र नेम सिंह व सुमित यादव घायल हो गए।
पुलिस छावनी बना बरौला
मामला दो समुदायों से जुड़ा होने पर इंस्पेक्टर बन्नादेवी जितेंद्र सिंह दीखित, सीओ पंकज श्रीवास्तव समेत कई थानों की फोर्स, पीएसी व स्वेट की टीम पहुंच गई। अधिकारियों ने लोगों से बातचीत की और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। अधिकारियों ने आयोजकों को भरोसा दिया कि जब तक आयोजन चलेगा, पुलिस तैनात रहेगी।
छह पर मुकदमा, दो हिरासत में
सीओ बन्नादेवी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अशोक लोधी ने टेंपो चालक शादाब, फुरकान, राजू समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दो को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
थाने पहुंचे हिंदुत्वनिष्ठ
जानकारी मिलने के बाद हिंदू जागरण मंच के राष्ट्र रक्षक मौके पर पहुंचे। उन्होंने पहले घायलों को जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया, फिर थाने पहुंच गए। जहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिसने कार्यकर्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।
स्त्रोत : जागरण