भाजपा के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बॅनर्जी को ‘आतंकियों की मौसी’ कहा है। पश्चिम बंगाल के उत्तर पैरागान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, भाजपा नेता ने कहा कि, राज्य के लोग ममताजी को दीदी बोलना बंद कर देंगे और बांग्लादेश के घुसपैठियों को शरण देने के लिए ‘आतंकवादियों की मौसी’ कहना शुरू कर देंगे। लोग बंगाल में ममता बनर्जी ‘दीदी’ को फोन करने के लिए शर्म महसूस कर रहे हैं क्योंकि अब वे घुसपैठियों को सुरक्षा दे रही हैं।
आगे कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, लोग अब दीदी का उल्लेख करना बंद कर देंगे और आपको आतंकवादियों की मौसी कहेंगे। जब लोग मौसी के घर आते हैं तो वहां से बम और एके ४७ राइफल लाते हैं। मौसी इस काम में उनकी मदद करती हैं।
स्त्रोत : हरी भूमि