Menu Close

चेन्नई में शिवसेना के विविध गणेशोत्सवों में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से व्याख्यान

‘श्री गणेशचतुर्थी’ इस विषय पर उपस्थित धर्माभिमानियों को मार्गदर्शन करते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. विनायक शानभाग

चेन्नई : उत्तर चेन्नई में शिवसेना के सार्वजनिक गणेश मंडलों की ओर से आयोजित श्री गणेशचतुर्थी उत्सव में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘श्री गणेशचतुर्थी’ इस विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया।

तमिलनाडू शिवसेना के अध्यक्ष श्री. जी राधाकृष्णन ने उत्तर चेन्नई के मनाली, आंदरकुप्पम्, थिरुवोट्टियुर, सातंगगडु एवं मल्लिकापुरम् में सार्वजनिक गणेशोत्सवों का आयोजन किया था। इन उत्सवों में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. विनायक शानभाग एवं श्री. जयकुमार ने श्री गणेशोत्सव के संदर्भ में प्रबोधन किया। शिवसेना के राज्यस्तरीय पदाधिकारी श्री. करनंजी ने सार्वजनिक गणेशोत्सव आयोजन का दायित्व लिया।

इस अवसर पर भारत हिन्दू मुन्नानी के श्री. आर.डी. प्रभु एवं शिवसेना के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस उत्सव में हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं को श्री. राधाकृष्णनजी के शुभहाथों सम्मानित किया गया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………

चेन्नई में पारिवारिक स्नेहमेले में श्री गणेशचतुर्थी के संदर्भ में व्याख्यान

स्नेहमेले में मार्गदर्शन करते हुए समिति के श्री. जयकुमार

चेन्नई : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के श्रीमती रागिणी प्रेमनाथ परिवार के एक स्नेहमेले में ‘श्री गणेशचतुर्थी’ इस विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया।

इस अवसर पर समिति के श्री. जयकुमार ने श्री गणपति पूजन एवं उसके लाभ, वर्तमान के प्रदूषित वातावरण में जाप के साथ भक्तिभाव से श्री गणेश की पूजा करने का महत्त्व, उचित मूर्ति बनाने के संदर्भ में समाज में जागृति करने का महत्त्व इन विषयों पर विस्तृत जानकारी बताई। लगभग ३० लोगों ने इसका लाभ लिया।

क्षणिका – श्री गणपति के विषय में सभी सगेसंबंधियों ने ध्यानपूर्वक जानकारी समझ ली। उन्होंने कहा कि उन्हें श्री गणेश के विषय में इतनी मूल्यवान जानकारी प्रथम ही मिली !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *