Menu Close

चीन : हुओलोंग हुई प्रांत में शिकायत के बाद प्रशासन ने ३०० मस्जिदों पर लगे १००० लाउडस्पीकर्स निकाले!

भारत में मस्जिदों पर से भोंपू कब हटेंगे ?

बीजिंग – चीन के हुओलोंग हुई इस प्रांत के लोगोंद्वारा मस्जिदों से लाउडस्पीकर पर दिए जानेवाले अजान से होनेवाले ध्वनीप्रदषूण की शिकायत मिलने पर प्रशासनने ३०० से अधिक मस्जिदों से १००० से अधिक भोंपू निकाले है । स्थानिक नागरिकों ने शिकायत की थी कि, अजान से उन्हें जल्दी उठना पडता है तथा कुछ प्रकरणो में ह्रदय की बिमारीयां होनेवाले मरीजोंकी स्थिती ज्यादा ही खराब हो रही है । इसके चलते प्रशासन ने यह कदम उठाया है ।

अजान के लिए लगाए गए लाउडस्पीकर निकालने के कारण वहां के लोगों का कष्ट कम हुआ है । चीन में मुसलमान विरोधी भावनाएं बढ रही है एवं चीन शासन मुसलमानों पर कडी कारवार्इ भी कर रहा है । चीन मे अब १८ वर्ष से कम आयु के लोगों को मस्जिद में जाने की अनुमती नही है । बुरका एवं इस्लामी दिखनेवाली दाढी रखनेपर भी प्रतिबंध है ।

संदर्भ : दैनिक सनातन प्रभात

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *