पौष शुक्ल १३, कलियुग वर्ष ५११४
केंद्रीय गृहमंत्री सुशीलकुमार शिंदेकी आंखोंमें अंजन लगानेवाला उनका गृहमंत्रालय !
नई देहली, २३ जनवरी – केंद्रीय गृहमंत्रालयद्वारा प्रतिबंधित ३५ आतंकवादी संगठनोंकी सूचीमें एक भी हिंदुनिष्ठ संगठनका नाम नहीं है । ( कांग्रेसके प्रधान सचिव (मौलाना) दिग्विजय सिंह (खान) कह रहे हैं कि गत ११ वर्षोंसे हिंदुनिष्ठ संगठन आतंकवादी कार्यवाहियां कर रहे हैं । यदि ऐसा है, तो कांग्रेस सरकारने जिसप्रकार ३५ संगठनोंपर प्रतिबंध लगाया, उसप्रकारकी कार्यवाही गत ११ वर्षोंमें इन संगठनोंपर क्यों नहीं की गई ? उन्हें ऐसा करनेसे किसने रोका था ? हिंदुनिष्ठ आतंकवादी कृत्योंमें सम्मिलित नहीं हैं । इसीलिए कांग्रेस सरकार ऐसा साहस नहीं कर सकी, यही सत्य है । हिंदू एवं उनके संगठन एवं दलोंको आतंकवादी सिद्ध करनेवाली कांग्रेस ही आतंकवादी है ! हिंदुओंको अब कांग्रेसपर ही प्रतिबंध लगाने हेतु संगठित होना चाहिए ! – संपादक )
सरकारने अवैधानिक कार्यवाहियां प्रतिबंधक कानूनके अनुसार इन संगठनोंपर प्रतिबंध लगाया है । उसकी सूची गृहमंत्रालयके जालस्थानपर दी गई है । सूचीमें १३ मुस्लिम, ४ सिख, ३ माओवादी एवं १० ईशान्य भारतके संगठनोंके नाम हैं तथा ५ अलगाववादी संगठन भी हैं । इसमें ‘तमिलनाडू लिबरेशन आर्मी’, ‘तमिल नेशनल रिट्रिवल ट्रुप्स’ एवं ‘लिबरेशन टाइगर ऑफ तमिल इलम’ भी सम्मिलित हैं । इसमें एक भी हिंदुनिष्ठ संगठनका नाम नहीं है ।
स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात