मुरगूड (जिला कोल्हापुर, महाराष्ट्र) में नगराध्यक्ष को ज्ञापन प्रस्तुत
मुरगूड (जिला कोल्हापुर) : गणेशोत्सव के समय नदी एवं तालाब में श्री गणेशमूर्तियों का विसर्जन करने से जलप्रदूषण होता है, यह दावा पूर्णरूप से अयोग्य है। कारखानों से छोडे जानेवाले दूषित पानी से नदी का प्रदूषण होता है। अतः नगरपालिका प्रशासन कथित पर्यावरणवादी एवं पुरोगामियोंद्वारा श्री गणेशमूर्ति का दान करने के आवाहन पर बलि न चढकर श्रद्धालुओं को श्री गणेशमूर्तियों का विसर्जन शास्त्र के अनुसार एवं पारंपरिक पद्धति से बहते पानी में करने में बाधा न डाले, साथ ही हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हों; इस प्रकार का कोई भी कृत्य न करे ऐसा ज्ञापन २६ अगस्त को शिवसेना के जिला उपप्रमुख श्री. संभाजी भोकरे के नेतृत्व में यहां के नगराध्यक्ष राजाखान जामादार को प्रस्तुत किया गया।
उपस्थित हिन्दुत्वनिष्ठ
शिवसेना के तहसिल प्रमुख श्री. अशोक पाटिल, श्री. शिवगोंडा पाटिल, तहसिल उपप्रमुख श्री. राजेंद्र येजरे, कामगार सेना के तहसिल अध्यक्ष श्री. आनंदा तिप्पे, विभाग प्रमुख श्री. मारुती पुरीबुवा, शाखा प्रमुख श्री. एकनाथ पालकर, शाखा उपप्रमुख श्री. अमित पाटिल, समूहप्रमुख श्री. जोतिराम सूर्यवंशी, हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. धोंडिराम परीट, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. किरण दुसे एवं श्री. शिवानंद स्वामी आदि उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात