नई देहली : देहली-उत्तर प्रदेश सीमा पर गाजियाबाद के खोडा क्षेत्र में बाइक पर आए दो शूटरों ने दो भाजपा नेताओं पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी । इसमें घायल एक नेता की अस्पताल में मृत्यु हो गई, जबकि दूसरा जिंदगी और मृत्यु से जंग लड रहा है । देहली-उत्तर प्रदेश सीमा पर हुई इस वारदात के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई है । गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ १ दिन पहले ही गाजियाबाद का दौरा करके गए थे । साथ ही १ दिन बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को यहा आना है । ऐसे में इस वारदात में पुलिस पर सवालिया निशान लगा दिए हैं ।
प्रोफेशनल शूटर लग रहे थे बदमाश
बलवीर सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी के खोडा के मंडल अध्यक्ष हैं, जबकि गजेंद्र भाटी भाजपा के नेता हैं । आज तकरीबन २.०० बजे बाइक पर आए अज्ञात शूटरों ने गजेंद्र भाटी और बलबीर सिंह चौहान पर अंधाधुंध गोलियों की बरसात कर दी । प्रत्याशियों की माने तो बाइक पर आए बदमाश प्रोफेशनल शूटर लग रहे थे । उनके पास अत्याधुनिक ऑटोमेटिक हथियार थे । इससे पहले कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही बदमाश ताबडतोड ४ गोलियां गजेंद्र भाटी पर बरसा दी । साथ ही बलबीर सिंह चौहान को भी कुछ गोलियां लगी । भाटी को नोएडा के मैट्रो अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई ।
बलबीर चौहान की हालत गंभीर
इस घटना के बाद मौके पर आला पुलिस अधिकारी पहुंचे साथ ही पूरे जिले की फोर्स को भी बुलाया गया, परंतु बदमाश तब तक फरार हो चुके थे । बलबीर चौहान की अभी भी हालत गंभीर बनी हुई है । हालांकि लोगों का मानना है कि, जल्दी निगम के चुनाव होने वाले हैं, जिसके चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया हो । नेता की हत्या के बाद अस्पताल और क्षेत्र और थाने पर जबरदस्त भीड़ का जमावड़ा है ।
संदर्भ : NDTV इंडिया