धुलिया (महाराष्ट्र) : हिन्दुत्वनिष्ठ संघटनों की ओर से बकरी र्इद की पार्श्वभूमि पर गोहत्या रोकने हेतु पुलिस को ज्ञापन !
धुलिया (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र प्राणी सुरक्षा कानून का भंग न हो, इसके लिए प्रशासन ध्यान दे इस हेतु नगर के सभी हिन्दुत्वनिष्ठ संघटनों की ओर से पुलिस उपअधिक्षक श्री. हिम्मत जाधव को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर योग वेदांत समिति के डॉ. योगेश पाटिल, स्वदेशी जागरण मंच के श्री. विलास राजपूत, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. पंकज बागुल, विश्व हिन्दू परिषद के श्री. संजय शर्मा, हिन्दू एकता आंदोलन के श्री. मनोज घोडके एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
धुलिया में हत्या हेतु जानेवाले बछडे धर्मांध बेपरियों के नियंत्रण में !
गणेशोत्सव की पार्श्वभूमि पर एवं बकरी ईद के कारण नगर के गोवंशियों की अवैधानिक रूप से बलपूर्वक यातायात चल रही है। धुलिया नगर में हत्या के उद्देश्य से महामार्ग पर एवं नगर में तथा आजादनगर, चालिसगाव रोड, देवपुर पुलिस थाने के परिसर में स्थित कुछ धर्मांधों की गोशाला एवं घरों में भारी मात्रा में गोवंशीय रखे गए हैं !
नगर के वडजाई रोड परिसर में हाफीज सिद्दीकी नगर में एक गोडाऊन में १० गाय एवं एक बछडे को अत्यंत क्रूरता से बलपूर्वक बांध कर रखा गया था। पुलिसकर्मियोंने कहा कि उन्हें वहां हत्या के लिए लाया गया है। इस प्रकरण में हाटेल के स्वामी अजिज मोहंमद गुरफान अंसारी के विरोध में चालिसगांव रोड पुलिस थाने में अपराध प्रविष्ट किया गया है।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात
बकरी ईद के दिन होनेवाली संभाव्य गोवंश हत्या प्रतिबंधित करें ! – पुणे के जिलाधिकारी को ज्ञापन
पुणे : गोप्रेमी, गणेशभक्त तथा हिन्दुत्वनिष्ठों ने २९ अगस्त के दिन यहां के जिलाधिकारी के नाम पर निवासी उपजिलाधिकारी श्री. राजेंद्र मुठे को विविध मांगों का ज्ञापन प्रस्तुत किया।
ज्ञापनद्वारा ये मांगे की गई है कि, ‘आगामी २ सितम्बर के दिन बकरी ईद है। उस दिन पूर्वानुभवानुसार मुसलमानबहुल बस्तियों में अधिक मात्रा में गौओं की हत्या की जाती है। इसी कालावधी में गणेशोत्सव भी मनाया जाता है। उसी समय श्री गणेश की मूर्ति के सामने गोमांस फेंकना तथा कायदा-सुव्यवस्था में बिगाड करना, इस प्रकार की अनुचित घटनाएं इस से पूर्व घटी हैं। उस दिन हिन्दुओं की धार्मिक भावना आहत करने हेतु हेतुपुर:स्सर गोहत्या की जाती है। परिणामस्वरूप धार्मिक तनाव उत्पन्न होकर सामाजिक अशांतता फैली जाती है।
आगामी बकरी ईद के दिन धर्मांध समाजकंटक हत्या करने हेतु गोवंशों को खरीदते हैं। निरंतर घटनेवाली गोहत्या, गोमांस तस्करी आदि के कारण गोप्रेमियों में तीव्र अप्रसन्नता है। उसके लिए प्रशासन सतर्क रह कर इस बात की दक्षता लें कि, गणेशोत्सव में गोहत्या न हों ! साथ ही दक्षता लेने हेतु स्थान-स्थान पर पुलिस प्रंबध करें तथा गोतस्करों पर ध्यान रखें। साथ ही गणेशोत्सव में वातावरण कलुषित करनेवाले गोतस्करों पर कडी कार्रवाई करें !’
इस अवसर पर शिवसेना शाखाप्रमुख श्री. ऋषिकेश कुलकर्णी, गणेशभक्त श्री. अक्षय भेगडे, शिववंदना महासंघ के श्री. विशाल आल्हाट, योग वेदांत समिति के श्री. सुधाकर संगनवार, हिन्दु जनजागृति समिति के श्री. प्रवीण नाईक आदि उपस्थित थे। इस समय श्री. मुठे ने यह वक्तव्य किया कि, ‘ज्ञापन के अनुसार अपप्रकारों को प्रतिबंधित करने हेतु प्रयास करेंगे। साथ ही कहा कि, उसके लिए विशेष पथक भी नियुक्त किया गया है !’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात
हिन्दू जनजागृति समिति एवं हिन्दुत्वनिष्ठ संघटनों की ओर से विटा एवं मिरज में ज्ञापन
सांगली : २ सितंबर २०१७ को बकरी ईद है तथा मुस्लिम बहुसंख्यक बस्तियों में मुसलमान एवं कसाईयोंद्वारा भारी संख्या में गायों की हत्या होने की संभावना है। इसी अवधि में गणेशोत्सव शुरू है, यदि किसी गणेशोत्सव के मंडप के पास गोमांस के टुकडे मिलने समान घटना हुई तो भारी मात्रा में कानून एवं सुरक्षा का प्रश्न उपस्थित होने की संभावना है !
ईद की पार्श्वभूमि पर अनेक मुसलमान कसाईयों की ओर से गाय एवं बछडों की भारी संख्या में खरिदी की संभावना है। कुछ गोरक्षकों को अनेक मुसलमान बस्तियों में गाय एवं बछडे बांध कर रखे दिखाई दिए हैं। अतः प्रशासन को चाहिए कि इस संदर्भ में सतर्क रह कर गोहत्या न हो, इस हेतु ध्यान दे तथा इस पर ध्यान रखने के लिए निरीक्षण पथक नियुक्त करे। इस मांग को लेकर हिन्दू जनजागृति समिति के नेतृत्व में मिरज के प्रांत कार्यालय तथा विटा के तहसिल कार्यालय में ज्ञापन प्रस्तुत किए गए।
• विटा में नायब तहसिलदार श्री. नवनाथ लांडगे को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर हिन्दू धर्मसेना के सर्वश्री गणेश लोकरे, प्रमोद निकम, शुभम सुतार, अभिषेक निकम, शिव शिंदे, अमर शिंदे तथा भारतीय सैन्य दल के सैनिक श्री. महेश सावंत के साथ हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
• मिरज में शिव उद्योग सहकार सेना के श्री. पंडितराव (तात्या) कराडे, युवासेना के श्री. कुबेरसिंह राजपूत के साथ हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था के साधक उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात