Menu Close

राष्ट्रध्वजका अनादर रोकनेके विषयमें शासन-प्रशासन उदासीन क्यों है ? – हिंदू जनजागृति समिति

पौष शुक्ल १३, कलियुग वर्ष ५११४


पुणेकी पत्रकार परिषदमें दाईं ओरसे श्री. सुनील घनवट,

दयावान कुमावत, पराग गोखले, कु. प्रियांका लोणे, श्रीमती मनीषा पाठक

राष्ट्रप्रेमी हिंदू जनजागृति समिति गत ८ वर्षोंसे प्लास्टिकके राष्ट्रध्वजोंके माध्यमसे राष्ट्रप्रतीकोंके होनेवाले अनादरके विरोधमें अत्यंत प्रभावी रूपसे अभियान क्रियान्वित कर रही है । परिणामस्वरूप प्रजाके साथ प्रशासकीय अधिकारी भी अब जागृत हो गए हैं । इसलिए ठाणेके पुलिसकर्मी तथा सांगलीके अपर जनपद अधिकारीद्वारा कृत्यशील कदम उठाए गए हैं । समितिके इस कार्यकी संक्षेपमें जानकारी देने हेतु बुधवार २३ जनवरीको मुंबई, पुणे तथा कोल्हापुरमें पत्रकार परिषद आयोजित की गई थी । इस पत्रकार परिषदका संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत कर रहे हैं ।

मुंबई – हिंदू जनजागृति समितिके श्री. सतीश सोनार तथा श्री. प्रसाद वडकेने कहा कि समितिके प्रबोधनके कारण ही पुलिस उपमहानिरीक्षकने परिपत्रक निकालकर सर्व पुलिसकर्मियोंको (आरक्षकोंको) सूचित किया है । इस अभियानमें अधिकाधिक नागरिकोंका सम्मिलित होना आवश्यक है ।

पुणे  – राष्ट्रध्वजका अनादर रोकनेका कार्य क्या केवल स्वयंसेवी संस्थाओंका ही है ? इस संदर्भमें प्रशासनसे अत्यंत ठंडा प्रतिसाद प्राप्त हो रहा है । इस विषयमें शासन-प्रशासन उदासीन क्यों हैं, ऐसा संतप्त प्रश्न हिंदू जनजागृति समितिके महाराष्ट्र राज्य समन्वयक श्री. सुनील घनवटने पत्रकार परिषदमें किया । इस अवसरपर पू. आसारामबापू संप्रदाय समर्थित युवा सेवा संघके श्री. दयावान कुमावत, समितिकी पुणे जनपद समन्वयक कु. प्रियांका लोणे, श्री. पराग गोखले, सनातन संस्थाकी श्रीमती मनीषा पाठक उपस्थित थीं । उस समय श्री. कुमावतने कहा कि राष्ट्रहितके इस कार्यको युवा सेवा संघका सक्रिय समर्थन है ।

पुणेमें इस प्रकार किया गया अभियान ……..

१. ४० से अधिक पुलिस थाने तथा ८ प्रशासकीय अधिकारियोंको ज्ञापन

२. ३०० से अधिक फलक प्रकाशित, भित्तिपत्रक तथा  हस्तपत्रकोंका वितरण

३. १५ से अधिक प्रबोधन कक्ष

४. ८० विद्यालय-महाविद्यालयोंमें प्रबोधन

५. ३ स्थानीय प्रणालोंके माध्यमसे ४ लक्षसे अधिक लोगोंका प्रबोधन

नगर जनपदमें प्रतिसाद

१. राष्ट्रध्वजका आदर करनेके संदर्भमें प्रबोधन करनेवाले ‘फ्लेक्स’ फलक धर्माभिमानी श्री. तार्वेश महाळस, निखिल उपासनीने ‘डॉ. वीरेंद्र ओहरा महाविद्यालय’में स्वयंप्रेरणासे लगाए और हस्तपत्रकोंका भी वितरण किया ।

२. नगर जनपद परिषदके शिक्षाधिकारियोंने १४ तहसीलदारोंको परिपत्रक भेजकर विद्यालयोंको प्रदान करने हेतु सूचित किया ।

३.‘हिंद सेवा मंडल’के चार विद्यालयोंमें मंडलके अध्यक्ष श्री. अजय बोराने क्रांतिकारियोंकी प्रदर्शनी लगानेकी अनुमति दी ।

चिंचवड – यहांके घरोंदा उपाहारगृहकी पत्रकार परिषदमें भाजपाके अधिवक्ता मोरेश्वर शेडगे, गोरक्षा समितिके श्री. नितिन वाटकर, सनातन संस्थाके श्री. शेखर तांदळे, हिंदू जनजागृति समितिके श्री. पराग गोखले आदि उपस्थित थे । अधिवक्ता श्री. शेडगेने कहा कि हम समितिके साथ हैं । नगरमें नागरिकोंका प्रबोधन करनेवाले ‘होर्डिंग’ लगाएंगे ! साथ ही ‘श्री न्यूज’ केबल प्रणालने ‘राष्ट्रध्वजका आदर करें!’ यह दृश्यश्रव्य-चक्रिका प्रणालपर प्रसारित करना स्वीकार किया ।

कोल्हापुर – हिंदू जनजागृति समितिके श्री. मधुकर नाजरे और सनातन संस्थाके आधुनिक वैद्य श्री. मानसिंग शिंदेने पत्रकार परिषदमें मांग की कि राष्ट्रध्वजका अनादर न हो, इसलिए सरकारद्वारा लिए गए निर्णयका क्रियान्वयन होना चाहिए । प्लास्टिकके राष्ट्रध्वज, पदक तथा अन्य वस्तुओंका उत्पादन करनेवाले उत्पादक, वितरक एवं विक्रेताओंपर छापा मारकर वैध कार्यवाही की जाए । उस समय हिंदू एकता आंदोलनके श्री. शिवाजीराव ससे, हिंदूराव शेळके, समितिके श्री. सुधाकर सुतार, शिवानंद स्वामी, सनातन संस्थाकी श्रीमती संगीता कडूकर इत्यादि उपस्थित थे ।

लाख संकट झेलकर भी करेंगे राष्ट्रहितके कृत्य….!

समितिके श्री. पराग गोखलेने दृढ निश्चय कर कहा कि पुणेमें प्लास्टिकके राष्ट्रध्वजोंका विक्रय करनेवालोंके विरोधमें परिवाद प्रविष्ट करनेके लिए कुछ वर्ष पूर्व हिंदू जनजागृति समितिके ४ कार्यकर्ताओंको पुलिसके उलटे न्यायका सामना करना पडा था । राष्ट्रहितके कृत्य करते समय पुलिसकी प्रताडना तथा  न्यायालयीन प्रक्रियाका झंझट सहकर भी समितिके कार्यकर्ताओंका यह कार्य निरंतर चल रहा है । अनेक कष्ट सहकर भी राष्ट्र तथा धर्मका यह कार्य ‘व्रत’ के रूपमें अविरत चलता ही रहेगा ।

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *