गणेशोत्सव मंडलों की नवरात्रोत्सव के समय भी समिति के अभियान आयोजित करने की सिद्धता !
सोलापुर : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित किए जानेवाले आदर्श गणेशोत्सव अभियान के अंतर्गत ‘हिन्दु तेजा जाग रे !’ यह नाटिका का सोलापुर शहर के पृथक गणेशोत्सव मंडलों में प्रस्तुतीकरण किया जा रहा है । इस नाटिका में महिलाओं पर अधिक मात्रा में होनेवाले अत्याचार, युवतियों के साथ अश्लीलता का व्यवहार, लुटमारी, इन प्रसंगों का प्रत्येक व्यक्ति ने किस प्रकार सामना करना चाहिए तथा उसके लिए प्रत्येक महिला को स्वसंरक्षण प्रशिक्षण प्राप्त करने की आवश्यकता का महत्त्व प्रात्यक्षिकोंद्वारा प्रसारित किया जा रहा है । नाटिका को महिला तथा युवकों द्वारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद प्राप्त हो रहा है । साथ ही अन्य गणेशोत्सव मंडलों द्वारा प्रस्तुतीकरण के लिए मांग की जा रही है । आज तक यहां के निलमनगर, सुनीलनगर, विडी घरकुल इत्यादि परिसरों में इस का प्रस्तुतीकरण किया गया है।
महिलाओं पर होनेवाले अत्याचार चुपचाप सहन करने की अपेक्षा स्वसंरक्षण प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रतिकार करें तथा महान हिन्दु स्त्री का विरासत आगे चलाएं इस प्रकार के तथा अन्य सामाजिक असुरक्षितता की समस्याओं पर नाटिका के माध्यम से व्यापक जागृति तथा प्रबोधन किया जा रहा है ।
भारत के सामने होनेवाले बांग्लादेशी घुसपैठों की समस्या, डोकलाम प्रश्न पर चीन की भारत को दी जानेवाली युद्ध की धमकी, सीमावर्ती क्षेत्रों में होनेवाली तनाव की परिस्तिथी इत्यादि विषयों पर भी नाटिका के माध्यम से जागृति की जा रही है ।
क्षणिकाएं
१. नीलम नगर का राजा इस गणेशोत्सव मंडल में नाटिका के प्रस्तुतीकरण के समय वहां के निकटवर्ती होनेवाले राजघराणा प्रतिष्ठान गणेशोत्सव मंडल के १०-१२ युवक नाटिका देखने आएं तथा उन्होंने बताया कि, ‘नाटिका अत्यंत अच्छी थी ।’ इस से पूर्व दोनों गणेशोत्सव मंडलों में आपसी मतभेद थे ।
२. हमारे मंडल में भी नाटिका प्रस्तुत करें ! – अन्य एक गणेशोत्सव मंडल
३. हिन्दू जनजागृति समिति क्रांतिकारकों की फलक प्रदर्शनी प्रसारित करती है ! – नीलमनगर के गणेशोत्सव मंडल
४. ४ स्थानों पर नाटिका का आयोजन करूंगा ! – एक धर्माभिमानी
५. नवरात्रोत्सव में भी समिति के अभियानों का आयोजन करेंगे ! – कुछ गणेशोत्सवं मंडल
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात